कानपुर सेंट्रल स्टेशन : ओएचई लाइन हुई फेल, प्रयागराज जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों ने किया हंगामा

ओएचई लाइन हुई फेल, प्रयागराज जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों ने किया हंगामा
UPT | कानपुर सेंट्रल स्टेशन

Dec 07, 2024 01:56

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन फेल होने के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। ट्रेनों को जहां की तहां रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। रेलवे की तकनीकी टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को ठीक किया।

Dec 07, 2024 01:56

Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन अचानक फेल हो गई। जिसकी वजह से प्रयागराज जाने वाली छह से अधिक ट्रेने आउटर पर खड़ी हो गईं। दरअसल दिल्ली से वाराणसी जा रही बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12582) की पेंटो टूटने के बाद आई थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगभग पहुंचने वाली थी।

रेलवे की टेक्निकल टीम टॉवर वैगन ने कड़ी मशक्कत के बाद लाइन दुरुस्त कराई। दूसरे पेंटो से जोड़कर बनारस सुपर फास्ट को रवाना किया गया। वहीं आउटर और सेंट्रल स्टेशन से कुछ दूरी पर खड़ी ट्रेनों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई यात्रियों ने रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री को देरी होने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया।

पेंटो टूटने से लाइन हुई फेल 
ओवर हेड इक्विपमेंट फेल होने की विभागीय जांच कराई जाएगी। दिल्ली से वाराणसी जा रही बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस सेंट्रल पर पहुंचने वाली थी। इसी दौरान इंजन के पेंटो से तेज आवाज आई और टूटा गया। तेज आवाज से सेंट्रल के कर्मचारी, आरपीएफ, जीआरपी स्टॉफ बाहर निकल आया। 

पूरी लाइन ट्रिप कर गई
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पेंटो टूटने से उसके ओएचई में खराबी आ गई। जिसकी वजह से पूरी लाइन ट्रिप हो गई। यह सप्लाई सेंट्रल से यार्ड तक जाती है। ओएचई के ठप होने से सेंट्रल से प्रयागराज की तरफ जाने वाली छह से अधिक ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गईं। जिसमें संगम, ब्राह्मपुत्र मेल, चित्रकूट धाम कर्वी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेने शामिल थीं।

Also Read

सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......

15 Jan 2025 01:18 PM

कानपुर नगर Kanpur News: सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......

कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें