रोड बसों में पैनिक बटन लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। पैनिक बटन दबाने पर यात्रियों के पास कुछ ही देर में मदद पहुंच जाएगी। बसों को जीपीएस के माध्यम से कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विकास नगर बस डिपो में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है।
Kanpur News : रोडवेज बस में लगेंगे पैनिक बटन, पीड़ित को तत्काल मिलेगी सहायता, जीपीएस से जुड़ेगा
Mar 13, 2024 11:06
Mar 13, 2024 11:06
ऐसे काम करेगा सिस्टम
पिंक बसों और नई बसें पैनिक बटन के साथ आ रही हैं। रोडवेज ने पांच साल पुरानी बसों में पैनिक बटन और जीपीएस डिवाइस लगाई है। विकास नगर बस डिपो में कंट्रोल रूम के लिए रूम आवंटित कर दिया गया है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर यात्री पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैनिक बटन दबाते ही यात्री का संदेश कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा। कंट्रोल रूम बस चालक—परिचालक से संपर्क करेगा। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र की थाना पुलिस को सूचना दी जाएगी। जीपीएस में बस की लोकेशन भी बताई जाएगी। पैनिक बटन लगाने से दुर्घटना होने पर कुछ ही देर में मदद पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि होली के बाद कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर देगा।
तत्काल पहुंचेगी मदद
रोडवेज बस में यात्री दिन रात सफर करते हैं। मौसम खराब होने पर हाइवे पर बसें हादसे का शिकार हो जाती हैं। किसी प्रकार की दुर्घटना होने के बाद समय पर मदद नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन, पैनिक बटन लगने से किसी प्रकार की दिक्कत—समस्या होने पर फौरन मदद पहुंचाई जा सकती है। यात्रियों ने परिवहन के इस फैसले का स्वागत किया है।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें