कानपुर का हैलट अस्पताल कानपुर-बुंदेलखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है। हैलट अस्पताल में पूरी यूपी से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती से मरीज और तीमारदार सभी परेशान हैं।
Power Cut : हैलट अस्पताल में विद्युत कटौती से मरीज-तीमारदार छटपटाए, उसम भरी गर्मी के बीच चार घंटे तक गुल रही बिजली
Aug 01, 2024 01:32
Aug 01, 2024 01:32
हैलट अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। सुबह 11 बजे बिजली चली गई। बिजली नहीं आने से ओपीडी के बाहर जुटे मरीज और तीमारदारों की हालत और खराब होने लगी। गर्मी और उमस के कारण भीड़ कमरे में अधिक होने की वजह से डॉक्टर और स्टाफ भी परेशान होने लगे। इसके बाद एक—एक कर मरीजों को दिखाया गया।
गर्मी से मरीज चिल्लाने लगे
हैलट अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों को बिजली ना आने के कारण भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से मरीजों की तकलीफ और बढ़ गई। कुछ तो गर्मी सहन नहीं होने से चिल्लाने लगे। तीमारदार भी गर्मी से बिलखते दिखे। अखबार या फिर हाथ वाले पंखों से तीमारदार अपने—अपने मरीजों को पंखा करते हुए नजर आए। कुछ मरीज तो यह कहते सुने गए कि बस यहां से ले चलो।
बिजली आने पर ली राहत भरी सांस
दोपहर बाद जब बिजली आई तो मरीजों, तीमारदारों, डॉक्टरों और स्टाफ सभी ने राहत भरी सांस ली। जब तक बिजली नहीं रही, मेडिकल स्टाफ और नर्सें बेहाल रहीं। बिजली नहीं आने से हालत काफी खराब हो जाती है। ऐसा लगता है कि खुद भी बीमार हो जाएंगे। बिजली नहीं आने से बड़ा संकट खड़ा हो जाता है।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें