कानपुर का हैलट अस्पताल कानपुर-बुंदेलखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है। हैलट अस्पताल में पूरी यूपी से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती से मरीज और तीमारदार सभी परेशान हैं।
Power Cut : हैलट अस्पताल में विद्युत कटौती से मरीज-तीमारदार छटपटाए, उसम भरी गर्मी के बीच चार घंटे तक गुल रही बिजली
Aug 01, 2024 01:32
Aug 01, 2024 01:32
हैलट अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। सुबह 11 बजे बिजली चली गई। बिजली नहीं आने से ओपीडी के बाहर जुटे मरीज और तीमारदारों की हालत और खराब होने लगी। गर्मी और उमस के कारण भीड़ कमरे में अधिक होने की वजह से डॉक्टर और स्टाफ भी परेशान होने लगे। इसके बाद एक—एक कर मरीजों को दिखाया गया।
गर्मी से मरीज चिल्लाने लगे
हैलट अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों को बिजली ना आने के कारण भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से मरीजों की तकलीफ और बढ़ गई। कुछ तो गर्मी सहन नहीं होने से चिल्लाने लगे। तीमारदार भी गर्मी से बिलखते दिखे। अखबार या फिर हाथ वाले पंखों से तीमारदार अपने—अपने मरीजों को पंखा करते हुए नजर आए। कुछ मरीज तो यह कहते सुने गए कि बस यहां से ले चलो।
बिजली आने पर ली राहत भरी सांस
दोपहर बाद जब बिजली आई तो मरीजों, तीमारदारों, डॉक्टरों और स्टाफ सभी ने राहत भरी सांस ली। जब तक बिजली नहीं रही, मेडिकल स्टाफ और नर्सें बेहाल रहीं। बिजली नहीं आने से हालत काफी खराब हो जाती है। ऐसा लगता है कि खुद भी बीमार हो जाएंगे। बिजली नहीं आने से बड़ा संकट खड़ा हो जाता है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें