कानपुर के महाराजपुर थाने पर आज जनसुनाई को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया था।इस दौरान कई फरियादी अपनी शिकायत को लेकर महाराजपुर थाने पहुंचे थे।तभी अचानक थाना दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने औचक निरीक्षण कर थाने पर आए फरियादियों की शिकायते सुनी।साथ ही महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
Kanpur News: महाराजपुर थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण,महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
Jan 11, 2025 20:01
Jan 11, 2025 20:01
Kanpur News: कानपुर के महाराजपुर थाने पर आज जनसुनाई को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया था।इस दौरान कई फरियादी अपनी शिकायत को लेकर महाराजपुर थाने पहुंचे थे।तभी अचानक थाना दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने औचक निरीक्षण कर थाने पर आए फरियादियों की शिकायते सुनी।साथ ही उन्होंने इस दौरान अपराध रजिस्टर देखा और पुलिस कर्मियों को अपना काम ईमानदारी से करने की सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने थाने का किया औचक निरीक्षण
बता दें कि आज महीने के दूसरे शनिवार को महाराजपुर थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया था।इस दौरान थाना दिवस के उपलक्ष्य में कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने औचक निरीक्षण कर थाने में आयोजित समाधान दिवस में आए फरियादियों को गुड़ खिलाया व शीतल जल पिलाकर उनकी समस्याएं सुनी।महाराजपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में करीब एक दर्जन से अधिक शिकायतें आईं। जिनमें मौके से दो निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।वही प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कानपुर से प्रयागराज तीर्थस्थल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से की बात
कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि उन्होंने महाराजपुर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को अपना काम निष्पक्ष और ईमानदारी से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रूट व्यवस्था को बेहतर और बाधारहित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आगंतुकों व पीड़ितों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आगंतुकों को गुड़ और शीतल जल देने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख रूट मैप्स, यात्रा मार्ग और वैकल्पिक मार्गों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर शीघ्र और प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read
11 Jan 2025 09:05 PM
कन्नौज में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त की मफलर से गला घोंटकर हत्या की और शव को एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें