आजमगढ़ में रफ्तार का कहर : तेज गति से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत, एक युवक की मौत, तीन घायल

तेज गति से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत, एक युवक की मौत, तीन घायल
सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 25, 2024 18:20

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबिक...

Dec 25, 2024 18:20

Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबिक तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाइवे पर साइड लेन के दौरान हुआ। जहां विपरीत दिशा से आ रही दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइकों पर सवार चारों युवक घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एक युवक की उपचार के दौरान मौत, तीन घायल
सड़क हादसे में घायल चार युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूरा दीवान निवासी 21 वर्षीय अल्तमस के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अरसलान, मोहम्मद जिलानी और परवेज अली शामिल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और कोहराम मच गया।

पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर हुआ। जहां दोनों बाइकों की तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। इससे पहले भी इस जगह पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read

लूम चलाते समय महिला का दुपट्टा मशीन में फंसा, आनन-फानन में पति पहुंचा घर

25 Dec 2024 07:20 PM

मऊ वीडियो कॉल पर रिकार्ड हुआ दर्दनाक हादसा : लूम चलाते समय महिला का दुपट्टा मशीन में फंसा, आनन-फानन में पति पहुंचा घर

कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी जरीन (22) और उसका पति मुहम्मद आमिर लूम चलाने का काम करते हैं। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पति बाजार कुछ सामान लेने गया जबकि महिला घर में लूम चला रही थी। इसी दौरान घर का कुछ सामान लेने के लिए महिला ने पति को वीडियो कॉल किया। और पढ़ें