Kanpur News : 19 करोड़ रुपये में बदली जाएंगी सीवर लाइनें 

19 करोड़ रुपये में बदली जाएंगी सीवर लाइनें 
UPT | Symbolic

Feb 09, 2024 16:41

कानपुर में घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहे तक आए दिन होने वाले सीवर ओवर फ्लो की समस्या से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत...

Feb 09, 2024 16:41

Short Highlights
  • आए दिन सड़क पर सीवर ओवर फ्लो की समस्या से मिलेगा छुटकारा 
  • जलनिगम ने नगर निगम को सौंप दी है प्रीलिमिनरी फीजीबिल्टी रिपोर्ट 
Kanpur News : कानपुर में घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहे तक आए दिन होने वाले सीवर ओवर फ्लो की समस्या से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली पांच सड़कों के निर्माण से पहले सीवर लाइन शिफ्ट की जाएगी। जिसके लिए जलनिगम ने नगर निगम को प्रीलिमिनरी फीजीबिल्टी रिपोर्ट (पीएफआर) सौंप दी है। इस काम में 19 करोड़ तीन लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

कानपुर को मिला 145.5 करोड़ रुपये का बजट
नगर निगम की ओर से सर्वे कराने का पत्र मिलने पर जलनिगम ने अपनी रिपोर्ट निगम को सौंपी है। शासन ने सीएम ग्रिड रोड इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड्स अरबन स्कीम) के तहत पूरे प्रदेश में 800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जिसमें से कानपुर को 145.5 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जिससे जल्द ही काम शुरू होंगे। जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने नगर निगम के मुख्य अभियन्ता मनीष अवस्थी को सीवर लाइन बदलने की रिपोर्ट सौपी है। जिसके द्वारा 19.3 करोड़ रुपये की मांग की है। सड़क निर्माण का कार्य समय से शुरू हो सके, इसके लिए पहले सड़क से सीवर लाइन को शिफ्ट करना होगा।
 
सीएम ग्रिल योजना के तहत सड़के हैं बड़ी समस्या
उल्लेखनीय है जिन सड़कों का सीएम ग्रिल योजना के तहत निर्माण होना है, वहां पर सीवर लाइन की बड़ी समस्या है। घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहे तक सीवर ओवर फ्लो आए दिन बना रहता है। इसको शिफ्ट करने की पहले ही मांग हो चुकी है। इसी तरह बाईपास कर्रही रोड पर भी सीवर समस्या है। बगिया क्रॉसिंग कल्यानपुर से केसा ऑफिस तक भी कई जगह सीवर लाइन चोक रहती है। जिसको बदलने की जरूरत है।

सीएम ग्रिड रोड की विशेषता
सीएम ग्रिड रोड योजना के तहत बनने वाली सड़कों में कई खास विशेषता होंगी। सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई, ट्रैफिक लेन की व्यवस्था होंगी। साथ ही इसमें भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग किया जाएगा। सार्वजनिक स्थान एवं स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा के साथ रोड को ग्रीन कवर किया जाएगा। ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट आदि विशेषता सीएम ग्रिड योजना में होंगी।

Also Read

60 फीसदी मतदाता जिधर झुके उसकी जीत निश्चित

5 Nov 2024 07:24 PM

कानपुर नगर सीसामऊ सीट पर दलित-सिंधी-पंजाबी वोटरों पर राजनीतिक पार्टियों की नजर : 60 फीसदी मतदाता जिधर झुके उसकी जीत निश्चित

कानपुर की सीसामऊ सीट पर सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं सपा और बीजेपी की नजर दलित, सिंधी-पंजाबी वोटरों पर है। यह वोटर जिस तरफ गया उसकी जीत निश्चित मानी जा रही है। दोनों ही पार्टियों की नजर इस वोट बैंक पर है। और पढ़ें