Sisamau By-Election: मुस्लिम क्षेत्रों में जर्जर मंदिरों को जीर्णोद्धार कराएं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का पलटवार

मुस्लिम क्षेत्रों में जर्जर मंदिरों को जीर्णोद्धार कराएं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का पलटवार
UPT | सपा-बीजेपी

Nov 06, 2024 17:52

कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नसीम सोलंकी पहले मुस्लिम बस्तियों के 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएं। इसके बाद उन मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करें।

Nov 06, 2024 17:52

Short Highlights
  • बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले सपा प्रत्याशी मुस्लिम क्षेत्रों में जर्जर मंदिरों का कराएं जीर्णोद्धार।
  • सीसामऊ में मौलानाओं के फतवा और नसीम सोलंकी के बीच लड़ाई है।
  • सीसामऊ में कमल खिलने का दावा।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक मामले में बीजेपी ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पर पलटवार किया है। कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी नौटंकी बंद करें। उन्हें मंदिरों से इतना ही प्रेम है, तो चमनगंज, बेकनगंज समेत मुस्लिम क्षेत्रों में जर्जर पड़े 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएं। इसके बाद उन मंदिरों में जलाभिषेक करें।

मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सीसामऊ चुनाव की लड़ाई मौलानाओं के फतवा और नसीम सोलंकी के बीच है।बीजेपी उपचुनाव में क्लीन स्वीप की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के मीडिया सेंटर का शुभारंभ कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया।

सीसामऊ सीट पर कमल खिलाने का दावा 
प्रकाश पाल ने कहा कि पहले सभा में जाना, प्रचार करना और फिर मंदिर में जलाभिषेक करना यह भ्रामक प्रचार है। सीसामऊ में उपचुनाव इस लिए कराना पड़ा कि विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने वाले जेल में हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सीसामऊ सीट पर इस बार कमल खिलने जा रहा है। क्षेत्र की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।

कांटे की टक्कर 
सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी प्रत्याशी  सुरेश अवस्थी विधानसभा चुनाव 2017 में भी सीसामऊ से चुनाव लड़े थे। सुरेश अवस्थी बेहद कम अंतराल से चुनाव हार गए थे। वहीं, इस सीट पर लगातार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी चुनाव जीतते आ रहे हैं। वहीं, उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

Also Read

घर के बाहर चबूतरे पर मिली 2 माह की नवजात बच्ची,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

22 Nov 2024 07:22 PM

कानपुर नगर Kanpur News: घर के बाहर चबूतरे पर मिली 2 माह की नवजात बच्ची,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक बार फिर से नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। जहां एक घर के बाहर कोई दो माह की बच्ची छोड़कर चला गया। जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और पढ़ें