Kanpur News : तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, साइकिल सवार 3 छात्रों की मौत

तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, साइकिल सवार 3 छात्रों की मौत
UPT | हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

Mar 22, 2024 12:15

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर पतारा स्टेशन के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पॉलिटेक्निक जा रहे साइकिल सवार तीन...

Mar 22, 2024 12:15

Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर पतारा स्टेशन के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पॉलिटेक्निक जा रहे साइकिल सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में उनकी ठोर मौत हो गई। वहीं, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना में बस मैं बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतक तीनों छात्रों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पॉलिटेक्निक में पढ़ते थे तीनों छात्र
कानपुर के घटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे के पतारा स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह पतारा से घाटमपुर पॉलिटेक्निक स्कूल के लिए कुंवरपुर के रहने वाले दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति और मनीष सोनकर निकले थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे साइकिल सवार तीनों छात्रों को कुचल दिया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन मुसाफिर जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

बस में सवार मुसाफिर अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गड्ढे में गिरी बस को बाहर निकलवाया और घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनो छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read

कानपुर में बीजेपी लगातार पांच बार हार चुकी है सीसामऊ सीट, सपा-बीजेपी के बीच सम्मान की लड़ाई, भाजपाईयों ने किया मंथन

5 Jul 2024 05:01 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election: कानपुर में बीजेपी लगातार पांच बार हार चुकी है सीसामऊ सीट, सपा-बीजेपी के बीच सम्मान की लड़ाई, भाजपाईयों ने किया मंथन

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने मंत्री सुरेश खन्ना को सीसामऊ सीट का प्रभारी बनाया है। इस सीट पर बीजेपी लगातार पांच चुनाव हार चुकी है। बीजेपी उपचुनाव जीतकर हार के रथ को रोकना चाहती है।  और पढ़ें