न मौसम बदल रहा है, न ही ट्रेनों की लेटलतीफी : शनिवार को भी सेन्ट्रल स्टेशन पर घंटों की देरी से पहुंची सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें

शनिवार को भी सेन्ट्रल स्टेशन पर घंटों की देरी से पहुंची सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें
Uttar Pradesh Times | Symbolic Image

Jan 21, 2024 12:28

कानपुर के लोगों को ट्रेनों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जॉब वाले लोगों को लोकल ट्रेनों के लेट होने से सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Jan 21, 2024 12:28

Kanpur News : शहर को न तो कंपकंपाने वाली सर्दी से राहत मिल पा रही है। न ही ट्रेनों की लेटलतीफी थमने का नाम ले रही है। वंदेभारत एक्सप्रेस का समयबद्ध संचालन के लिए एक दिन का संचालन रद्द कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को वंदेभारत फिर से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर विलंब से पहुंची। हालांकि राहत की बात यह रही कि वंदेभारत सिर्फ आधा घंटा और दूसरी सवा घंटा देर से रही। 

वंदे भारत एक्सप्रेस भी देर से पहुंची
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर शनिवार को 22416 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सवा घंटे विलंब से आई। 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 मिनट की देर से पहुंची। 12274 हावड़ा दूरंतो सवा घंटे, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 24 मिनट, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस पौने दो घंटे, 19038 अवध एक्सप्रेस 8 घंटे, 538 कुशीनगर एक्सप्रेस 7:45 घंटे, 19166 अहमदाबाद शनिवार को साबरमती एक्सप्रेस पुणे 6 घंटे और 20504 प्रयागराज एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से सेन्ट्रल स्टेशन पर आईं।
 

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें