कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत होमवर्क ना पूरा करने पर स्कूल मे शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। शिक्षिका ने चार साल के मासूम को बाल पकड़ कर खींचते हुए उसकी पिटाई कर दी।जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Kanpur News: 4 साल के मासूम की शिक्षिका ने की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, परिजनों ने नाराज होकर उठाया ये कदम....
Nov 12, 2024 10:45
Nov 12, 2024 10:45
Kanpur News: कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत होमवर्क ना पूरा करने पर स्कूल मे शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। शिक्षिका ने चार साल के मासूम को बाल पकड़ कर खींचते हुए उसकी पिटाई कर दी।जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वही बच्चा जब डरा सहमा घर पहुंचा और गाल पर परिजनों ने पिटाई के निशान देंखे तो बच्चे से इसकी जानकारी ली। तब बच्चा फफक पड़ा और बताया कि मैम ने बाल पड़कर थप्पड़ से पीटा है। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की और हंगामा खड़ा कर दिया।इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।
परिजनों ने काटा हंगामा
मामले को फीलखाना थाना क्षेत्र निवासी दीपक तुलसियान ने बताया कि उसका 4 वर्षीय बेटा रिहान बिराना रोड स्थित लॉफ्टीवेल किड्स स्कूल नर्सरी का स्टूडेंट है। आरोप है कि सोमवार को बेटा विद्यालय से घर पहुंचा तो उसके गाल पर पिटाई के लाल निशान पड़े थे। वह बहुत डरा सहमा हुआ है। जब उन्होंने बच्चों से पूछा तो उसने विद्यालय की शिक्षिका रितिका द्वारा पीटने की जानकारी दी। दीपक अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया।दीपक की सूचना पर फीलखाना थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची। प्रिंसिपल रितु कपूर ने पुलिस और पेरेंट्स के सामने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह दंग रह गई। शिक्षिका ने 42 सेकंड के भीतर दो राउंड में बाल नोच कर बच्चे को बेरहमी से पीटते नजर आई।इसके बाद पुलिस शिक्षिका ,प्रिंसिपल को थाने लेकर पहुंची बच्चों के माता-पिता भी थाने पहुंचे।
दोनों पक्षो में हुआ समझौता
थाने में दोनों पक्षों को बैठकर बातचीत की गई तो शिक्षिका और प्रिंसिपल हाथ जोड़कर गलती मानने लगे।इसके बाद शिक्षिका को नौकरी से निकलने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस को दी हुई तहरीर भी वापस ली।एसीपी कोतवाली आशुतोष भी मौके पर पहुंचे।
एसीपी कोतवाली ने दी जानकारी
एसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। अगर फिर भी पेरेंट्स असंतुष्ट है या कोई बात है तो लिखित तहरीर दे।तहरीर के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
13 Nov 2024 08:27 PM
कानपुर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिक छात्रा के साथ रेप के मामले में जेल गए कोचिंग के शिक्षकों के बाद आज एक नया मोड़ आ गया है।एक बार फिर से जेल गए शिक्षको के समर्थन में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया और शिक्षको की रिहाई को लेकर वी वांट जस्टिस ...साहिल सर ... और पढ़ें