कानपुर विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों वा अधिकारियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अब केडीए में काम करने वाले कर्मचारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी।केडीए में आज से बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है।
Kanpur News: केडीए में तैनात अफसरों व कर्मचारियों की मनमानी पर लगेगी लगाम,आज से शुरू हुई ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया....
Jan 01, 2025 12:55
Jan 01, 2025 12:55
Kanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों वा अधिकारियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अब केडीए में काम करने वाले कर्मचारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी।केडीए में आज से बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है।अब देर से आने और जल्दी जाने वाले कर्मचारियों को रोजाना ऑनलाइन उपस्तिथि दर्ज करानी पड़ेगी।अब देर से आने और जल्दी जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
बायोमेट्रिक व्यवस्था हुई शुरू
बता दें की अभी तक कानपुर विकास प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों और अफसरों की ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज होती थी और सभी नौकरी पर मन मुताबिक आते और जाते थे।निर्धारित समय होने के बाद भी सभी लापरवाही बरतते थे।इस मनमानी को रोकने के लिया आज नए साल से बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करानी पड़ेगी। सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से कार्यालय पहुंचेंगे और शाम को पांच बजे तक कार्य करना होगा।
490 अफसर व कर्मचारी है तैनात
जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में 490 अफसर व कर्मचारी तैनात हैं।केडीए सचिव अभय पांडे ने बताया कि आज बुधवार से बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो जाएगी 10:10 के बाद आने वाले अफसरों व कर्मचारियों को चेतावनी दी जाएगी। 3 दिन देर से आने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। साथ ही शाम को जल्दी भागने वालों वाले अफसरों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 07:01 AM
कानपुर के थाना शिवराज इलाके में बीते मंगलवार को बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड ट्रैक में मिले 5 किलो के खाली सिलेंडर के मामले में जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को उठाया है।इन लोगो की टीम को गतिविधि संदिग्ध मिलने पर पूछताछ शुरू की गई है। और पढ़ें