मुरादाबाद में स्वामी यति नरसिंहा नंद का बड़ा बयान : कहा- मोहन भागवत कोई भगवान नहीं, मंदिर खोजे जाने चाहिए...

कहा- मोहन भागवत कोई भगवान नहीं, मंदिर खोजे जाने चाहिए...
UPT | स्वामी यति नरसिंहा नंद व अन्य लोग।

Jan 02, 2025 18:31

मुरादाबाद हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गाजियाबाद आ रहे स्वामी यति नरसिंहा नंद को मुरादाबाद शहर में घुसने से पहले पाकबड़ा पुलिस...

Jan 02, 2025 18:31

Moradabad News : मुरादाबाद हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गाजियाबाद आ रहे स्वामी यति नरसिंहा नंद को मुरादाबाद शहर में घुसने से पहले पाकबड़ा पुलिस ने रोक थाने में ले गई। वही मीडिया के सवाल मोहन भागवत के बयान पर बात करते हुए स्वामी यति नरसिंहा नंद कहा, मोहन भागवत भगवान नहीं हैं। जहां हमारे मंदिर हैं वहां खोजे जाने चाहिए, सऊदी अरब मे जो कवा हैं उसके नीचे भी शिवलिंग मिलेगा महाकुंभ मे किसी भी मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाना सही हैं क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कुंभ मे स्नान करना बहुत गलत हैं।



जहां पर हमारे मंदिर है वो खोजे जाना चाहिए
गाजियाबाद से मुरादाबाद पहुचे स्वामी यति नरसिंहा नंद को मुरादाबाद शहर में घुसने से पहले पाकबड़ा थाने मे हिरासत मे ले लिया। वह मुरादाबाद के हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रयांशु जोशी से मिलने आ रहे थे। उसके बाद मिडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी पकबाड़ा पुलिस ने करीब एक बजे उनको हिरासत मे लेने के बाद डेढ़ घंटे बाद छोड़ दिया। वह वापस गाजियाबाद चले गए गाजियाबाद जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मोहन भागवत के बयान पर कहा कि मोहन भागवत ने जो बोला है वह उनसे ही पूछे, लेकिन सनातन धर्म के धर्म गुरु और सनातनी मानते है कि जहां पर हमारे मंदिर है वो खोजे जाना चाहिए, जहां तक यह की मस्जिदों के नीचे मंदिर है तो आप सऊदी अरब जा के काबा के नीचे खोद के देख लो वहां भी मंदिर है जहां भी हमारे मंदिर है वो खोजे के निकालने चाहिए, मोहन भागवत भगवान थोड़ी है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

पुलिस ने मुझे रोक प्रोग्राम फ्लॉप कर दिया
वहीं संभल जाने के सवाल पर कहा कि पुलिस ने मुझे रोक मेरा प्रोग्राम फ्लॉप कर दिया है साथ ही कहा कि हम भी कुंभ में धर्म संसद करने जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया, अब जो प्रशाशन की इच्छा साथ ही कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक के सवाल पर कहा कि यह निर्णय अखाड़ा परिषद का है। मैं जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर हूं इसलिए मुझे अखाड़ा परिषद की बात का पालन करना है, कुंभ हिन्दुओं का पवित्र स्थल है आप खुद ही जानते कही खाने थूक कर देना, मूत कर देना इस तरह की घटनाएं रोकी जानी चाहिए। बक्फ की जमीनों के सवाल पर कहा कि बक्फ खत्म होना चाहिए और इस के मानने वाले पाकिस्तान चले जाए। साथ ही पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के कुंभ में नहाने पर कहा कि यह बहुत गलत है इसको रोका जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट
 

Also Read

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

4 Jan 2025 11:43 PM

मुरादाबाद Moradabad News : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें