Kanpur News : आईआईटी कैंपस में तेंदुए की खबर से हड़कंप, वन विभाग की टीम जांच में जुटी...

आईआईटी कैंपस में तेंदुए की खबर से हड़कंप, वन विभाग की टीम जांच में जुटी...
UPT | आईआईटी कैंपस में तेंदुए की खबर से हड़कंप।

Jul 14, 2024 11:41

कानपुर के आईआईटी परिसर में शनिवार की रात तेंदुआ दिखने की खबर ने लोगो को परेशान कर रखा है। तेंदुआ दिखने से छात्र छात्राओं और आईआईटी प्रसाशन के बीच डर का माहौल बना हुआ है। आईआईटी...

Jul 14, 2024 11:41

Kanpur News : कानपुर के आईआईटी परिसर में शनिवार की रात तेंदुआ दिखने की खबर ने लोगो को परेशान कर रखा है। तेंदुआ दिखने से छात्र छात्राओं और आईआईटी प्रसाशन के बीच डर का माहौल बना हुआ है। आईआईटी परिसर में आधी रात सुरक्षाकर्मियों ने तेंदुआ देखा। इसकी सूचना उन्होंने आईआईटी प्रसासन को भी दी। आएआईटी प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।

निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात
वन विभाग की टीम ने पदचिह्नों की बारीकी से जांच की। वन विभाग का कहना है कि पदचिह्न तेंदुए जैसे नहीं दिख रहे हैं। फिर भी लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है।वहीं, आईआईटी प्रशासन ने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। बताते हैं कि 12 जुलाई की रात परिसर में तेंदुआ देखा गया जो जीएसएमआरटी व 9, 10, 11 नंबर हाल के पीछे घनी झाड़ियां में छुप गया। तेंदुआ पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

परिसर में की तेंदुए की तलाश 
इस मामले पर डीएफओ एके द्विवेदी ने बताया कि आईआईटी परिसर में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। परिसर में तेंदुए की तलाश की, लेकिन कहीं दिखाई नहीं दिया। पदचिह्नों की भी जांच की गई, जो तेंदुए जैसी नहीं थी। फिर भी सभी को सजग रहने के लिए कहा गया है।

Also Read

फर्रुखाबाद पुलिस दो सगे भाइयों की हत्या का नहीं कर सकी खुलासा, पीड़ित परिवार ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

13 Sep 2024 07:38 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : फर्रुखाबाद पुलिस दो सगे भाइयों की हत्या का नहीं कर सकी खुलासा, पीड़ित परिवार ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

फर्रुखाबाद में दो भाइयों की हत्या का खुलासा पुलिस 2 महीने बाद भी नहीं कर पाई है। परिजनों का हौसला जवाब देने लगा है, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस इसे दुर्घटना बताकर पल्ला झड़ना चाहती है। और पढ़ें