भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों व परिवहन व्यसाइयों की आज शनिवार को कोपरगंज स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई ।यह बैठक खाद्द विभाग,आरटीओ,जीएसटी, सहित कई विभागों द्वारा हो रही कार्यवाही के विरोध में की गई।
Kanpur News : इस वजह से कानपुर के व्यापारी हैं नाराज, सरकार से की ये मांग.......
Dec 07, 2024 22:39
Dec 07, 2024 22:39
Kanpur News : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों व परिवहन व्यसाइयों की आज शनिवार को कोपरगंज स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई ।यह बैठक खाद्द विभाग,आरटीओ,जीएसटी, सहित कई विभागों द्वारा हो रही कार्यवाही के विरोध में की गई।बैठक में सभी ने फैसला लिया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजकर आर टी ओ और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो के खिलाफ घऱ से गांव तक आयकर विभाग जाँच कराई जाए।
9 दिसंबर तक करवाई रोकने की दी चेतावनी
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेट जी एस टी विभाग द्वारा पान मसाला फैक्ट्रीयों के बाहर जाँच करने के मामले 9 दिसम्बर को समाप्त न हुआ तो कानपुर से दूसरे प्रदेश मे जा रहे उद्योग को बचाने के लिए और खाद्य सुरक्षा मानक एवं औषधि प्रशासन द्वारा उद्यमियों व्यापारियों के खिलाफ उत्पीड़न के विरोध मे आंदोलन किया जाएगा।साथ ही तय हुआ कि दि 22 दिसम्बर को महानगर मे युवा व्यापारी सम्मलेन होगा जिसमे महानगर युवा इकाई के सभी पदों की घोषणा की जायेगी|
थोड़ा माल ओवरलोड होने पर किया जा रहा है परेशान
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि आर टी ओ कार्यालय मे परिवहन व्यसाईयों को छोटे छोटे मामलो मे थोड़ा भी माल ओवरलोड होने पर परेशान किया जा रहा है और ट्रकों के ओवरलोड वाली ट्रकों से इंट्री शुल्क लिया जा रहा है जो इंट्री शुल्क नहीं दे पा रहे है उन गाड़ियों को भारी भरकम पेनाल्टी ली जा रही है इससे छोटे परिवहन व्यसाईयों का व्यापार प्रभावित हो रहा है | उन्होंने कहा कि स्टेट जी एस टी द्वारा फैक्ट्रीयों के बाहर 24 घंटे जांच करने से पान मसाला उद्योग महानगर से दूसरे प्रदेश मे जाने की स्थिति का विरोध किया जाएगा |उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा मानक एवं औषधि प्रसाशन को पहले जागरूकता अभियान चलाना चाहिए लेकिन यह न करके ये विभाग जांच के नाम पर व्यापारियों व उद्यामियों को परेशान कर रहा है इन सब मामलो का विरोध किया जायेगा |
विभागों के खिलाफ व्यापारी व उद्यमी होगा लामबंद
बैठक मे संगठन के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि आर टी ओ, स्टेट जी एस टी व खाद्य सुरक्षा मानक एवं औषधि प्रशासन के खिलाफ महानगर का व्यापारी व उद्यमी लामबंद हो रहा है इन विभागों के खिलाफ आवाज़ उठाकर प्रदेश सरकार तक पहुंचाई जायेगी |इस बैठक मे आये *यू पी युवा ट्रांसपोर्ट एसो के सरक्षक श्याम शुक्ला ने भी आर टी ओ विभाग के खिलाफ अपने साथियो के साथ शामिल होकर कहा कि हम सब परिवहन व्यासाइयो के साथ है |संगठन के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष व लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने कहा कि एक ट्रक एक माह मे मुश्किल से 10000 रु कमाने वाले छोटे छोटे परिवहन व्यसाइयों को भारी पेनाल्टी लगाकर आर टी ओ के अधिकारी बर्बाद करने पर तुले हुए है |
ये लोग रहे मौजूद
बैठक मे महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, महामंत्री महेश सोनी व राजकुमार भगतानी,सगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद व राजेश आहूजा,वरिष्ठ मंत्री राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा,सुरेंद्र जायसवाल, विनोद त्रिपाठी, सलीम खान,अनिल अवस्थी,नफीस अहमद, रफीक अहमद आदि थे।
Also Read
6 Jan 2025 02:14 PM
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का अभियान लगातार जारी है।महापौर प्रमिला ने आज सोमवार को बेकनगंज क्षेत्र के हीरामन का पुरवा मय फ़ोर्स के साथ पहुचकर बंद मंदिरों को ढूंढने का काम किया।इस दौरान उन्होंने तीन मंदिरों का निरीक्षण किया। और पढ़ें