पुत्रमोह में फंसे शिवपाल सिंह यादव ! बेटे के लिए छोड़ना चाहते हैं बदायूं का रण, विरोधी दल को दे दिया हमले का मौका

बेटे के लिए छोड़ना चाहते हैं बदायूं का रण, विरोधी दल को दे दिया हमले का मौका
UPT | शिवपाल सिंह यादव-आदित्या यादव

Apr 07, 2024 15:51

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इन दिनों पुत्रमोह में फंसे है। पुत्रमोह का इतिहास महाभारत काल से चला आ रहा है। भारतीय इतिहास और राजनीति में पुत्रमोह के कई उदाहरण हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सैफई परिवार में भी देखने को मिल रहा है। 

Apr 07, 2024 15:51

Loksabha Election News : यूपी की बदायूं लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बदायूं से राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को उतारा था। शिवपाल ने बेटे आदित्य के साथ प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया था। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव पुत्रमोह में फंस गए। शिवपाल को बेटे के राजनीतिक करियर की चिंता सताने लगी। बेटे आदित्य के लिए बदायूं का रण छोड़ने को तैयार हो गए। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश को पत्र लिखकर आदित्य को प्रत्याशी बनाने की अपील की थी। लेकिन सपा मुखिया ने इसपर किसी प्रकार का निर्णय नहीं ले सके हैं।

शिवपाल सिंह यादव के बेटे को बदायूं सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। चुनाव की कमान अपने हाथ में लेना चाहते थे। चुनावी माहौल में शिवपाल ने बैठे-बिठाय विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया। बीजेपी ने शिवपाल पर निशाना साधा कि उन्हें हार का डर सता रहा है। इस लिए बदायूं सीट छोड़ना चाहते हैं। बीजेपी ने वर्तमान सांसद संघमित्रा मौर्या का टिकट काटते हुए, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह को उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह की गिनती जमीनी नेताओं में होती है।

सैफई परिवार के युवा बन चुके हैं सांसद
मुलायम सिंह यादव के परिवार के सभी युवा राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं। सैफई परिवार से नेताजी के पौत्र तेज प्रताप यादव, रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय प्रताप और धर्मेंद्र यादव भी सांसद बन चुके हैं। लेकिन शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य को राजनीति में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला है। शिवपाल को बेटे के राजनीतिक करियर की चिंता सताने लगी है। शिवपाल बेटे के लिए अपनी सीट छोड़ना चाहना हैं। आदित्य को बदायूं से जीतते हुए देखना चाहते हैं।

चाचा-भतीजे के दिल नहीं मिले
शिवपाल के पुत्रमोह का असर यह हुआ कि इटावा से वर्तमान सांसद और प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया ने शिवपाल को बीजेपी ज्वाईन करने का खुला ऑफर दे दिया था। उन्होंने कहा था कि शिवपाल यदि बीजेपी में आते हैं, तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। चाचा-भतीजों के रिश्तों को लेकर सबसे बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि चाचा-भतीजे एक हुए हैं, लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं।
 

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें