Kanpur News : पुलिस के लिए सिरदर्द बने जिले के दो अपराधी, शिकंजा कसने को किया यह काम

पुलिस के लिए सिरदर्द बने जिले के दो अपराधी, शिकंजा कसने को किया यह काम
UPT | Kanpur News

Feb 09, 2024 18:42

कानपुर पुलिस के लिए जिले के दो शातिर अपराधी सिरदर्द बन गए हैं। वे पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल रहे हैं और हाथ ही नहीं लग पा रहे हैं। अब पुलिस ने इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इनाम दोगुना कर दिया है।

Feb 09, 2024 18:42

Kanpur News : कानपुर पुलिस के लिए जिले के दो शातिर अपराधी सिरदर्द बन गए हैं। वे पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल रहे हैं और हाथ ही नहीं लग पा रहे हैं। अब पुलिस ने इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इनाम दोगुना कर दिया है। देखिए कौन हैं ये शातिर अपराधी, जो बने हुए हैं पुलिस के लिए सिरदर्द।  

इनाम किया गया दोगुना
बता दें कि कानपुर दक्षिण के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के पर पुलिस इनाम की धनराशि दोगुनी कर दी है। कानपुर दक्षिण के बर्रा जरौली निवासी अजय ठाकुर इन दिनों कानपुर पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले ही अजय ठाकुर हत्या के प्रयास में सजा काटकर जेल से बाहर आया था। जेल से रिहा होने के बाद अजय ने एक सप्ताह में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गया। इस शातिर अपराधी अजय ठाकुर पर पहले ही 25,000 रुपये का इनाम घोषित है। अब यह इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। बीते महीने चकेरी के भाजपा नेता आशु दिवाकर पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बर्रा में अपना दल से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के स्वागत में बाइक रैली निकाली गई थी। इस रैली में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने साथियों आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर, शिवांग ठाकुर सहित कई लोगों के साथ पथराव कर दिया था। उसमें अपना दल की रैली में शामिल कई लोग चोटिल हो गए थे और काफी लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। हालांकि कानपुर की बर्रा पुलिस हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके अन्य साथियों को तलाशने में जुटी हुई है। एक फरवरी को बर्रा पुलिस ने अजय ठाकुर के ऊपर 25,000 और अब 50,000 का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं चकेरी के किसान बाबूराम सुसाइड केस का मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। किसान बाबूराम की पत्नी बिटान ने भाजपा नेता आशु दिवाकर व उसके अन्य साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और करोड़ों की संपत्ति को हड़पने को लेकर चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आंसू दिवाकर के 6 साथियों को अरेस्ट करके पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, पुलिस ने फरार चल रहे आंसू के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

Also Read

थाने पहुँचकर पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पति का आरोप पत्नी करती है बेलन से पिटाई

22 Nov 2024 04:45 PM

कानपुर नगर Kanpur News: थाने पहुँचकर पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पति का आरोप पत्नी करती है बेलन से पिटाई

कानपुर के चेकरी थाना क्षेत्र से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जहाँ पति ने पत्नी पर बेलन से पीटने का आरोप लगाया है। और पढ़ें