Kanpur News: 22 दिसंबर को 58 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी यूपीपीएससी की परीक्षा, 25 हजार से ज्यादा अभियर्थी होंगे शामिल

22 दिसंबर को 58 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी यूपीपीएससी की परीक्षा, 25 हजार से ज्यादा अभियर्थी होंगे शामिल
UPT | परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते अभियर्थी की फ़ोटो

Dec 18, 2024 12:47

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर कानपुर में सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को शहर के 58 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी।परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है।

Dec 18, 2024 12:47

Kanpur News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर कानपुर में सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को शहर के 58 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी।परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है।परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई नकल न हो सके इसको लेकर भी ध्यान दिया गया है।परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर कोई भी फोटो कॉपी की मशीन नही खुलेगी और न ही कोई अटेंडेंट मौजूद रह सकेंगे।साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर भी कोई परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

25 हजार से ज्यादा अभियर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

बता दें की कानपुर के 58 परीक्षा केदो पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 22 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होनी है। इस परीक्षा में 25,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी है।परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभियर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली में 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।

प्रवेश पत्र के साथ लानी होगी एक मान्य फ़ोटो आईडी

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य फोटो आईडी भी लानी होगी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज हो सकते हैं। गेट पर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी। कक्ष निरीक्षक में 50 फीसदी स्कूल के शिक्षक के होंगे, बाकी 50 फीसदी जिला प्रशासन बाहर से उपलब्ध कराएगा।

Also Read

कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का विस्तार, 14 नए स्टेशन खोलने की तैयारी

18 Dec 2024 04:41 PM

कानपुर नगर बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का विस्तार, 14 नए स्टेशन खोलने की तैयारी

कानपुर में मेट्रो परियोजना का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है।  इस विस्तार के तहत शहर के दो प्रमुख रूटों पर मेट्रो स्टेशनों और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है... और पढ़ें