Kanpur

अच्छी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया कानपुर को नये साल का तोहफ़ा, 17 ई-बसें रहेंगी रिजर्व

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया कानपुर को नये साल का तोहफ़ा, 17 ई-बसें रहेंगी रिजर्व
Uttar Pradesh News | Yogi Adityanath

Dec 24, 2023 12:59

परिवहन विभाग ने सिटी बसें रिजर्व रखने की रणनीति बनाई ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Dec 24, 2023 12:59

Kanpur : नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों को इस बार शहर में यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। परिवहन विभाग ने नए साल में पहले से ही 17 सिटी इ-बसें (इलेक्ट्रिक बस) रिजर्व रखेगा, जैसे ही जिन रूटों पर यात्रों का बढ़ेगा। वहां ये बसे फर्राटा भरेंगे। प्रशासन की रणनीति इस बार शहरियों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो।

कानपुर मे इन जगहों पर जुटती है भीड़  
नए साल के मौके पर प्राणी उद्यान, बिठूर, गंगा बैराज, सुधांशु आश्रम, ब्लूवर्ल्ड घुमने के लिए बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं। वहीं, शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शनों के लिए हुजूम उम़ड़ता है। अधिकांश लोग अपने वाहनों से रहते हैं, लेकिन ऐसे भी लोगों की संख्या अच्छी-खासी होती है, आमतौर पर लोग सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करते हैं। ऐसे लोगों को ही ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने सिटी बसें रिजर्व रखने की रणनीति बनाई ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

ट्रैफिक से भी मिलेगी राहत
शहर में नए साल के जश्न में लोग घूमने के लिए बड़ी संख्या में निकलते हैं। ऐसे में पर्यटन स्थल से जुड़े रूटों पर एक दम से लोड बढ़ जाता है। इस कारण से लोगों को वाहनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। उनका जश्न मनाने का मजा भी किरकिरा हो जाता है। इस बार ऐसा न हो इसकी पहले से तैयारी की जा रही है। वाहनों की सुविधा होने के कारण लोगों को कारों और मोटरसाइकिल से होने वाले ट्रैफिक से भी राहत मिल सकती है।

 

Also Read

दो किरदारों ने निभाई अहम भूमिका, पहले डर को हराया फिर बीजेपी को

24 Nov 2024 06:37 PM

कानपुर नगर नसीम सोलंकी की जीत के पीछे की इनसाइड स्टोरी : दो किरदारों ने निभाई अहम भूमिका, पहले डर को हराया फिर बीजेपी को

कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस जीत के पीछे सपा के रणनीतिकार हैं, जिन्होंने ऐसी रणनीति तैयारी की जिसकी काट बीजेपी भी नहीं ढूंढ़ पाई। सपा ने जमीनी स्तर पर तैयारी की, जिसका परिणाम सभी के सामने है। और पढ़ें