Farrukhabad News : फर्रुखाबाद में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

फर्रुखाबाद में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
UPT | रिश्वत लेने का वीडियो वायरल।

Dec 12, 2024 02:10

फर्रुखाबाद में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। यह घटना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Dec 12, 2024 02:10

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कायमगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। एसडीएम रवींद्र कुमार ने मामले ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। तहसील में पिछले साल कई लेखपाल कानूनगो के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुए थे, वीडियो की पुष्टि होने के बाद ही कार्रवाई की गईं थीं।

फर्रुखाबाद में सोशल मीडिया पर लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें तहसील के एक कक्ष में टेबल पर बैठा कर्मचारी रिश्वत लेते हुए दिख रह है। वायरल वीडियो में कर्मचारी साफ तौर पर रूपए लेते हुए देखा जा सकता है। सामने खड़े लोग हाथ में मोबाइल लेकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हाथ में मोबाइल देखते ही कर्मचारी ने कहा कि मोबइल मत निकाला करो। इसपर किसी ने कहा कि कुछ नहीं है, परेशान मत हो व्हाट्सएप भेज रहे हैं।

वायरल वीडियो आरके ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी का बताया जा रहा है। वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह गर्मी के दिनों का है। मामला एसडीएम रवींद्र कुमार की संज्ञान में आया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की तहसीलदार से जांच कराई है। वीडियो एक लेखपाल का बताया जा रहा है। यह आरके कार्यालय में तैनात है। जांच के बाद संबधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें