मुख्यमंत्री योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के मॉडल पर कानपुर के आसपास के 10 जिलों को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना के तहत...
बदलता उत्तर प्रदेश : योगी सरकार की योजना, NCR की तर्ज पर कानपुर के साथ होगा 10 जिलों का विकास...
Jan 17, 2025 14:13
Jan 17, 2025 14:13
कानपुर और आसपास के जिलों का विकास
कानपुर महानगर के साथ ही आसपास के जिलों की जरूरतों को देखते हुए विकास का खाका तैयार करने के लिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने कानपुर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में क्रीडा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में 10 जिलों के जिलाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए जिलों के नक्शे को संकलित कर रिपोर्ट मांगी गई है।
कानपुर में क्रीडा की योजना
दिल्ली एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र) की तरह कानपुर में क्रीडा का मानचित्र तैयार किया जा रहा है। इसमें आसपास के जनपदों की स्वास्थ्य, औद्योगिक और यातायात सुविधाओं को विस्तार दिया जाएगा।
तैयार हुआ क्षेत्रीय विकास का नक्शा
जानकारी के अनुसार, करीब दो साल पहले मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का नक्शा तैयार किया था। इसमें एनसीआर की तर्ज पर आसपास के जनपदों की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए क्रीडा का नक्शा तैयार किया गया था। क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के दायरे में उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, औरैया, इटावा, हमीरपुर, कालपी, उरई, कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों को शामिल किया गया है।
आर्थिक रिपोर्ट के लिए कमेटी गठित
विकास समिति के प्रस्ताव का अध्ययन नगर विकास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी और प्रदेश के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया है। इसके बाद कानपुर के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर पूर्ण विवरण रिपोर्ट मांगी गई है। यह कमेटी क्रीडा में शामिल होने वाले सभी 10 जनपदों के भौगोलिक मानचित्र, जनसंख्या, आर्थिक गतिविधियां और सुविधाओं का आकलन करके रिपोर्ट भेजेगी।
रिंग रोड के आसपास स्वास्थ्य सेवाएं
क्रीडा को लेकर प्राथमिक स्तर पर जो रिपोर्ट तैयार की गई थी, उसमें रिंग रोड को आधार माना गया था। रिंग रोड के आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने के साथ ही बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ने का भी खाका तैयार किया जा रहा है।
Also Read
18 Jan 2025 06:44 AM
कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में एक बार फिर से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहा तीन शातिरों ने ई बाइक के व्यापार और क्रिप्टो करेंसी में व्यापारी और कई लोगों से निवेश कराकर चार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ली।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ... और पढ़ें