संदिग्ध हालातों में लापता हुआ युवक : जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए दी नामजद तहरीर

जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए दी नामजद तहरीर
UPT | लापता युवक

Dec 25, 2024 17:42

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत बीती 24 दिसंबर को तड़के सुबह ठेकेदार के साथ काम पर निकला संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। युवक के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई गयी है। फिलहाल बिधनू पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Dec 25, 2024 17:42

Kanpur News : कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत बीती 24 दिसंबर को तड़के सुबह ठेकेदार के साथ काम पर निकला संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। युवक के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई गयी है। फिलहाल बिधनू पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घर से काम के लिए निकला युवक हुआ लापता 
जानकारी के अनुसार घाटुखेड़ा निवासी रामशंकर का बेटा छोटू उर्फ़ विक्रम मगरासा स्थित इंटरलॉकिंग ईट फैक्ट्री में घाटूखेड़ा गांव के ही ठेकेदार सोनू यादव पुत्र लाल के नीचे काम करता है। 24 दिसंबर की सुबह तकरीबन ढाई बजे सोनू ने उनके घर आकर छोटू को काम पर जाने की बात कहते हुए साथ लेकर चला गया। छोटू जल्दबाजी में अपना मोबाईल घर पर छोड़कर बाईक से उसके साथ चला गया। इसी बीच छोटू के बड़े भाई ट्रक चालक अंकुश सुबह तकरीबन चार बजे मौरंग लेकर हमीरपुर से कानपुर जा था तभी उसने छोटू की बाईक मगरासा मोड़ पर देखी लेकिन गांव सामने होने के चलते वो मौरंग मंडी चला गया। मंडी से दोपहर बाद जैसे ही अंकुश वापस लौटा तो देखा की छोटू की बाईक उसी जगह खड़ी थी। और ज़ब वो बाईक के पास पहुंचा तो देखा की छोटू की बाईक में चाभी लगी हुई और उसका एक चप्पल भी बाईक के पास पड़ा था।ये देखकर अंकुश बाईक लेकर घर पहुंचा और छोटू की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद देर शाम तक छोटू का कोई पता नही चला। देर शाम डायल 112 की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए लापता युवक के मोबाईल को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

पुलिस ने गई जानकारी 
पुलिस के अनुसार बीती 14 तारीख को आरोपित पक्ष व लापता युवक के घरवालों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसकी जाँच चल रही है वहीं आरोपित पक्ष द्वारा  उनकी जमीन पर कब्जे को लेकर तहरीर भी दी गयी थी।फिलहाल लापता युवक के परिजनों द्वारा सोनू व उसके भाइयों समेत एक दर्जन लोगों द्वारा बेटे के साथ अनहोनी किये जाने की आशंका जताते हुए नामजद तहरीर दी गई है।

Also Read

नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

26 Dec 2024 06:56 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

कानपुर नगर निगम द्वारा चल रही सदन की बैठक में आज गुरुवार को नामांतरण शुल्क का मुद्दा काफी हावी रहा।इस दौरान एक चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब बीजेपी पार्टी के एक पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने नामांतरण शुल्क को रद्द करने संब... और पढ़ें