लखनऊ में स्मार्ट सिटी बोर्ड की 22वीं बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त रोशन जैकब द्वारा ली गई जिसमें अधिकारियों को स्मार्ट सिटी से जुड़े कामों को समीक्षा की गई साथ ही लंबित चल रहे कार्यों को जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए।
Lucknow News : 40 स्मार्ट स्कूलों में से 38 का काम पूरा, दिव्यांग पार्क के सिविल वर्क में लाई जाएगी तेजी
Sep 30, 2024 18:49
Sep 30, 2024 18:49
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 40 स्मार्ट स्कूलों में से 38 स्मार्ट स्कूलों का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने शेष निर्माणधींन कार्यों को तेजी से कराये जाने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि दिव्यांग पार्क का 15 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा करा लिया गया है, बाकी कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने 24×7 मैन पावर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को सुलभ सेवाएं प्रदान किये जाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों को ससमय पूर्ण किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सिविल कार्य पूरा करने के बाद, बिना विलंब किए हुए कार्यदाई संस्थाओं का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, कम्पनी सचिव हर्षिता सिन्हा सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
19 Dec 2024 07:51 PM
लखनऊ के 1613 निजी स्कूलों में 18,000 से अधिक सीटें आरटीई के तहत गरीब बच्चों के लिए आरक्षित हैं। इन स्कूलों की सूची और उपलब्ध सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके बाद अगले तीन चरणों में आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। और पढ़ें