Lucknow Airport : लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़ताल पर रहेंगे 300 टैक्सी चालक, जानें वजह

लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़ताल पर रहेंगे 300 टैक्सी चालक, जानें वजह
UPT | Lucknow Airport

Jul 24, 2024 19:25

टैक्सी चालकों का कहना है कि अगर वह कोई शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से धमकी देकर भगा दिया जाता कि उनकी गाड़ी उबर से हटा दी जाएगी। चालकों का कहना है​ वह फाइनेंस के जरिए अपने वाहन चला रहे हैं।

Jul 24, 2024 19:25

Lucknow News : ऐप आधारित निजी टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालकों ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 25 जुलाई को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 'अमौसी एयरपोर्ट' पर संचालित अपने वाहनों को नहीं चलाने की घोषणा की है। इन वाहन चालकों ने उबर कंपनी पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है। चालकों का कहना है कि इससे उनका खर्च निकालना तक बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह मजबूर होकर लखनऊ एयरपोर्ट पर रजिस्टर्ड 300 टैक्सियों का संचालन गुरुवार को नहीं करेंगे। इस दौरान संबंधित चालक पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे। 

टोकन सिस्टम बंद होने से टैक्सी चालकों को नुकसान
कंपनी से जुड़े टैक्सी चालकों ने बुधवार को कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी लखनऊ के संरक्षण में पोषित उबर कंपनी वाहन चालकों का गलत तरीके से शोषण कर रही है। उबर की टोकन प्रणाली बंद होने के कासरण उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिससे सभी टैक्सी चालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। 

शिकायत करने पर कंपनी से गाड़ी हटाने की धमकी देने का आरोप
टैक्सी चालकों का कहना है कि अगर वह कोई शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से धमकी देकर भगा दिया जाता कि उनकी गाड़ी उबर से हटा दी जाएगी। चालकों का कहना है​ वह फाइनेंस के जरिए अपने वाहन चला रहे हैं। हर माह इसकी किस्त बैंक में जमा करनी होती है। ऐसे में गाड़ियों की किस्त और बच्चों की फीस व परिवार का पोषण करना असंभव हो गया है। कंपनी के रवैये के कारण टैक्सी चालकों के सामने भूखे मरने जैसी स्थिति हो गई है। वह आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। टैक्सी चालकों ने ग्राहकों से उनकी टोकन प्रणाली व पिकप लोकेशन व यात्री किराये का सही मूल्यांकन लागू कराने की अपील की है, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

Also Read

जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

23 Nov 2024 07:00 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी। 20 राउंड में  मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें