UP PPS Transfer : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 37 पीपीएस अफसरों का तबादला, नौ डीएसपी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 37 पीपीएस अफसरों का तबादला, नौ डीएसपी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट
UPT | यूपी में 37 पीपीएस अफसर और नौ डीएसपी का स्थानांतरण।

Sep 01, 2024 19:36

शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 37 अफसरों के साथ नौ डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है।

Sep 01, 2024 19:36

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 37 अफसरों के साथ नौ डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है। रविवार को ट्रांसफर किए गए अफसरों की लिस्ट जारी कर दी गई।

ये बने एटीएस लखनऊ के एएसपी
एएसपी देवरिया भीम कुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ, एएसपी गोरखपुर रहे सुनील कुमार सिंह को देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज रहे श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ साइबर क्राइम मुख्यालय, औरैया एएसपी रहे दिगम्बर कुशवाहा को फतेहपुर 12वीं वाहिनी पीएसी का उपसेनानायक बनाया है।

इन अधिकारियों का भी तबादला
इसी तरह एएसपी बदायूं आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक भानिसं मुख्यालय लखनऊ, बरेली एएसपी ट्रैफिक शिवराज को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, अलीगढ़ एएसपी रहे मोहम्मद अकमल खान को बरेली अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, श्रावस्ती एएसपी रहे अतुल कुमार चौबे को मुजफ्फरनगर अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, मुजफफरनगर एएसपी ट्रैफिक रहे कुलदीप सिंह को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया है।

नवीन कुमार सिंह रायबरेली से भेजे गए लखनऊ
रायबरेली एएसपी रहे नवीन कुमार सिंह को लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय रहे संजीव कुमार सिन्हा को रायबरेली का एएसपी, वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक कंट्रोल रूम में अपर पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर एएसपी रहे प्रमोद कुमार सिंह यादव को सीतापुर एटीसी में अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर एएसपी रहे डॉ. अनूप सिंह को मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, कौशांबी एएसपी रहे अशोक कुमार वर्मा को गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में उपसेना नायक बनाया गया है।

रायबरेली एएसपी रहीं वंदना सिंह भेजी गईं महोबा
ऐसे ही फिरोजाबाद के एएसपी रहे राजेश कुमार सिंह को कौशांबी में अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा एएसपी रहे सत्यम को अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, रायबरेली एएसपी रहीं वंदना सिंह को महोबा में अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे अशोक कुमार को आजमगढ़ 20वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, सीतापुर एएसपी रहे राजेश कुमार यादव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, अयोध्या एएसपी रहीं डॉ. अर्चना सिंह को लखनऊ पीएसी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक, एटा एएसपी रहे धनन्जय सिंह कुशवाहा को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

कृपा शंकर लखनऊ से भेज गए बलिया
इसी तरह लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त रहे कृपा शंकर को बलिया का अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त रहे राजकुमार सिंह को एटा का अपर पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर एएसपी रहे मनोज कुमार गुप्ता को हमीरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद एएसपी रहे हिमांशु गौरव को आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी में एएसपी एसीओ जोन रहे प्रभात कुमार केा बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे नरेश कुमार को बुलंदशहर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

रुकमिण वर्मा की वीमेन पावर लाइन में तैनाती
सहारनपुर के एएसपी रहे विजय आनंद को सोनभ्रद में 48वीं वाहिनी पीएसी में उपसेना नायक, नोएडा कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त रहे सुशील कुमार गंगा प्रसाद को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, सीतापुर एएसपी रहे अरुण कुमार को अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ यूपी पीसीएल में एएसपी रहीं रुकमिण वर्मा को लखनऊ में वीमेन पावर लाइन (1090) में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी हुए इधर से उधर
नोएडा में 49वीं पीएसी के उपसेनानायक रहीं ममता कुरील को अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक, अयोध्या में एएसपी रहे डॉ. राजेश तिवारी को कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक केस्को, हमीरपुर एएसपी रहे मायाराम को सुलतानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस और लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत एसीपी राजकुमार को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

नौ डीएसपी भी बदले गए
डिप्टी एसपी सुनील कुमार को ईओडब्ल्यू लखनऊ, उमेश चन्द्र को बदांयू, विवेक सिंह को जौनपुर, प्रदीप सिंह को एलआईयू गाजियाबाद, गवेन्द्र पाल गौतम को लखीमपुर खीरी, प्रवीण यादव को बांदा, राजवीर सिंह को आगरा, अजेन्द्र यादव को प्रयागराज और विक्रान्त द्विवेदी को 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है।

Also Read

 बोले- जनसंख्या में 10 प्रतिशत वालों को 90 प्रतिशत तैनाती

18 Sep 2024 07:03 PM

लखनऊ अखिलेश यादव ने अब STF को बताया सरेआम ठोको फोर्स : बोले- जनसंख्या में 10 प्रतिशत वालों को 90 प्रतिशत तैनाती

अखिलेश यादव ने इसके साथ ही तंज कसते हुए कहा कि देखिएगा कि इस आंकड़े के सामने आते ही, कैसे अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कॉस्मैटिक उपचार होगा और कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी तो जाएगी लेकिन 'विशेष प्रयोजन की पूर्ति' के समय, कोई भी बहाना बनाया जाएगा ... और पढ़ें