अवैध शराब के खिलाफ लखनऊ में बीती शाम बड़ा अभियान चलाया गया। आबकारी विभाग द्वारा इस अभियान में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई
लखनऊ में अवैध शराब को लेकर छापेमारी : आबकारी की टीमें दुकानों पर गुप्त रूप से कर रहीं टेस्ट परचेजिंग
Sep 26, 2024 19:27
Sep 26, 2024 19:27
अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की पैनी नजर
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सफलता प्राप्त हुई है।
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी टीमों ने शराब, बियर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही दुकानों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया जा रहा है। विदेशी शराब, बियर की दुकानों के अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को आबकारी दुकानों को नियमानुसार संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 06:31 PM
यूपी पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, 'डू यो नो' दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 तारा' जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो 'बॉर्न टू शाइन' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'लवर' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'प्रॉपर पटोला' वाइब्स के साथ। और पढ़ें