उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जो बात उन्हें गलत लगती है वे उसे सह नहीं पाती और बोल देती हैं। ये बात जया बच्चन ने बृहस्पतिवार को सदन में कही।
UP Politics: अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने भरे सदन में मांगी माफ़ी, जानिए क्या कहा
Feb 10, 2024 15:38
Feb 10, 2024 15:38
मेरा स्वभाव ही ऐसा है- जया बच्चन
जया ने कहा मुझसे सहयोगी अक्सर पूछते हैं कि मैं इतना गुस्सा क्यों हो जाती हूं। मैं क्या करूं, मेरा स्वभाव ही ऐसा है। जो बात मुझे गलत लगती है, उसे मैं नहीं सह पाती, बोल देती हूं। अगर मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है तो मैं क्षमा मांगती हूं। इस दौरान उन्होंने कहा मैं कामना करती हूं कि यह सदन सदा समृद्ध होता रहे और यहां आने वाले विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित होता रहे। उच्च सदन में जिन 68 सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान पूर्ण होने जा रहा है उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं। उन्होंने सदन में 20 साल के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा 20 साल जीवन का बहुत लंबा समय रहता है. मुझे कई खट्टे मीठे अनुभव हुए। सबसे अच्छा अनुभव यह रहा कि मेरा परिवार बहुत बड़ा हो गया। अब राज्यसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो चुका है, आगामी 15 फरवरी तक नामांकन होगा. हालांकि बीजेपी और सपा के ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं हो पाया है. ऐसे में स्पष्ट नहीं हो सकता है कि जया बच्चन फिर राज्यसभा जाएंगी या नहीं.
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें