Jammu Kashmir Reasi Bus Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा-  'सत्ता के जश्न में चूर थे'

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा-  'सत्ता के जश्न में चूर थे'
UPT | Akhilesh Yadav 

Jun 10, 2024 08:36

सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक तरफ जब भाजपा नेता शपथ ले रहे थे और सत्ता के जश्न में चूर थे तभी उसी वक्त कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस जिसमें अधिकतर यात्री यूपी के थे।

Jun 10, 2024 08:36

Lucknow News : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार की शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की। जिससे बस खाई में जा गिरी और इस घटना में 10 लोगों की मौत और 33 लोगों के घायल हुए हैं। वहीं इसी दिन बीजेपी नेता पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है। हादसे पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसा है।

सपा ने सरकार को घेरा
सपा मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक तरफ जब भाजपा नेता शपथ ले रहे थे और सत्ता के जश्न में चूर थे तभी उसी वक्त कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस जिसमें अधिकतर यात्री यूपी के थे। उस पर आतंकी हमला हुआ और 8 मासूमों की जान चली गई. क्या इस बार कोई सर्जिकल स्ट्राइक इस पर होगी ? क्या इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा ? या चुनाव हो चुके हैं और सरकार बन चुकी है इसीलिए भाजपा सरकार मामला दबाकर सो जाएगी? 
  अखिलेश ने क्या कहा
अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी। मृतकों में अधिकांश यूपी के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार देने के लिए सरकार जागे और सभी हताहतों को यथोचित मुआवज़ा दे।
  यूपी के हैं सभी लोग
इस हादसे को लेकर रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं।

Also Read

 एक्सप्रेसवे पर शव को रौंदते हुए निकले वाहन, पुलिस ने खरोंचकर निकाले सड़क पर चिपके चीथड़े

23 Nov 2024 05:15 PM

लखनऊ पहियों के नीचे कुचलती रही इंसानियत : एक्सप्रेसवे पर शव को रौंदते हुए निकले वाहन, पुलिस ने खरोंचकर निकाले सड़क पर चिपके चीथड़े

रफ्तार के जुनून में वाहन चालकों ने शव को देखने के बावजूद उसे कुचलते हुए रास्ता पार किया। वहीं कई वाहन शव को बचाने की कोशिश में पलटने से बचे। लेकिन, भारी वाहनों ने बिना रुके शव को रौंद दिया। मांस के टुकड़े और अवशेषों को सड़क पर पर्त की तरह फैला हुआ देखा गया। करीब दो घंटे बाद पु... और पढ़ें