लखनऊ में न्याय मार्च निकाल रहे छात्र नारे लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमें न्याय चाहिए, साल भर मेहनत करके पढ़ाई करते हैं जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया और अगर पेपर दे दिया तो जब रिजल्ट आता है तो पता चलता है ...
रिजल्ट में धांधली : नीट नतीजों के खिलाफ आक्रोश, लखनऊ में छात्रों ने निकाला न्याय मार्च
Jun 10, 2024 17:59
Jun 10, 2024 17:59
छात्रों में नाराजगी
लखनऊ में न्याय मार्च निकाल रहे छात्र नारे लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमें न्याय चाहिए, साल भर मेहनत करके पढ़ाई करते हैं जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया और अगर पेपर दे दिया तो जब रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि उसमें नकल हुई है। इसी बात से हम नाराज हैं और यही मांग कर रहे हैं कि सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए। इसी मांग को लेकर यह छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
थम नहीं रहा आक्रोश
छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है। छात्र परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर बैनर लेकर चल रहे थे और उन पर 'हमें न्याय चाहिए' लिखा हुआ था। सभी का कहना था कि ग्रेस मार्क्स और उसी सेंटर के अभ्यर्थियों का टॉपर बनना संदेह पैदा कर रहा है। इसलिए सरकार को दोबारा परीक्षा करवानी चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 10:14 PM
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें