रिजल्ट में धांधली : नीट नतीजों के खिलाफ आक्रोश, लखनऊ में छात्रों ने निकाला न्याय मार्च

नीट नतीजों के खिलाफ आक्रोश, लखनऊ में छात्रों ने निकाला न्याय मार्च
UPT | लखनऊ में छात्रों ने निकाला न्याय मार्च

Jun 10, 2024 17:59

लखनऊ में न्याय मार्च निकाल रहे छात्र नारे लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमें न्याय चाहिए, साल भर मेहनत करके पढ़ाई करते हैं जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया और अगर पेपर दे दिया तो जब रिजल्ट आता है तो पता चलता है ...

Jun 10, 2024 17:59

Lucknow News : NEET परीक्षा के नतीजों के खिलाफ छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है। लखनऊ में सोमवार को छात्रों ने न्याय मार्च निकाला है। छात्रों की मांग है कि दोबारा से यह परीक्षा कराई जाए। कुछ छात्रों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है। कई दिनों से छात्र यही मांग कर रहे हैं कि ये जो धांधली हुई है नीट की परीक्षा में उसकी पूरी जांच हो और परीक्षा दोबारा कराई जाए। इसको लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

छात्रों में नाराजगी
लखनऊ में न्याय मार्च निकाल रहे छात्र नारे लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमें न्याय चाहिए, साल भर मेहनत करके पढ़ाई करते हैं जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया और अगर पेपर दे दिया तो जब रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि उसमें नकल हुई है। इसी बात से हम नाराज हैं और यही मांग कर रहे हैं कि सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए। इसी मांग को लेकर यह छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। 

थम नहीं रहा आक्रोश
छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है। छात्र परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर बैनर लेकर चल रहे थे और उन पर 'हमें न्याय चाहिए' लिखा हुआ था। सभी का कहना था कि ग्रेस मार्क्स और उसी सेंटर के अभ्यर्थियों का टॉपर बनना संदेह पैदा कर रहा है। इसलिए सरकार को दोबारा परीक्षा करवानी चाहिए।

Also Read

दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

27 Jul 2024 10:55 AM

हरदोई हरदोई में पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्रवाई : दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी वर्दी का रौब दिखाकर रिश्वत लेने वाले और अनुचित लाभ उठाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। और पढ़ें