एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार टर्मिनल 3 में निर्माण कार्य के लिए लगी बड़ी क्रेन अचानक हवा में ही रुकी हुई है जिसके कारण विमान के लैंडिंग व टेकआफ में दिक्कत हो सकती है। जिसको लेकर लखनऊ…
Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत के लिए लगी क्रेन अचानक खराब, विमान का संचालन ठप
Jun 04, 2024 15:19
Jun 04, 2024 15:19
- लखनऊ एयरपोर्ट पर मरम्मत कार्य में लगी क्रेन अचानक खराब
- विमान का संचालन ठप
- 12 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
क्रेन खराब होने के कारण रोका गया संचालन
अचानक विमान के संचालन पर रोक लगाई जाने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। फिलहाल अभी तक विमान का संचालन शुरू नहीं हो सका है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य में लगी क्रेन खराब होने के कारण संचालन रोका गया है जल्द ही मैकेनिक क्रेन को सही करके संचालन निर्वात रूप से शुरू हो जाएगा ।
अपने गंतव्य से 12 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
मंगलवार को सुबह पुणे से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान को वाराणसी, मस्कट से लखनऊ आने वाले विमान को दिल्ली, सऊदी से आने वाले विमान को दिल्ली दुबई से फ्लाइट दुबई के जरिए लखनऊ आने वाली विमान को दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस के दम्माम से लखनऊ आने वाले विमान को दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से लखनऊ आने वाले विमान को दोबारा दिल्ली मुंबई से लखनऊ आने वाले विमान को वाराणसी जयपुर से लखनऊ आने वाले विमान को दिवेर टी करने के साथ ही कोलकाता से लखनऊ आने वाले विमान को वाराणसी शारजाह से लखनऊ आने वाले विमान को दिल्ली सऊदी से लखनऊ आने वाले विमान को दिल्ली रियाद से लखनऊ आने वाले विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें