छठे चरण में कुल 2,70,69,874 (02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरूष (01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) मतदाता हैं। साथ ही 1,27,38,257 महिला (01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257) मतदाता और 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।
लोकसभा चुनाव : प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान कल, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, मैदान में कुल 162 प्रत्याशी
May 25, 2024 10:43
May 25, 2024 10:43
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है। जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदान स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। छठे चरण में कुल 02 करोड़ 66 लाख 63 हजार 266 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Lucknow: छठे चरण का मतदान कल, मैदान में कुल 162 प्रत्याशी#UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElection2024 #LoksabhaElactions2024 #Phase6 pic.twitter.com/rgMk8TMaMU
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 24, 2024
जानकारी में बताया गया कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। जो भी मतदाता शाम 6 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नं0- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर साथ ही 1950 जिलास्तर पर फोन करके दर्ज करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एन.जी.एस.पी/ वी.एच.ए पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को दी जायेगी।
इन पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य फोटो पहचान पत्र से वोट देना मान्य होगा। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड शामिल है। साथ ही भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र के साथ भी मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं। सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, भी मतदान के लिए मान्य है।
Also Read
22 Nov 2024 10:14 PM
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें