Lucknow News : आज से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाएं, 20 जून तक तीन पालियों में होंगे एग्जाम, जानें डिटेल

आज से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाएं, 20 जून तक तीन पालियों में होंगे एग्जाम, जानें डिटेल
UPT | अभ्यर्थी

Jun 13, 2024 07:01

प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 केंद्रों समेत प्रदेश भर में कुल 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 4.12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Jun 13, 2024 07:01

Lucknow News : सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आज से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ये प्रवेश परीक्षाएं 20 जून तक तीन पालियों में होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 केंद्रों समेत प्रदेश भर में कुल 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 4.12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके साथ ही 13 से 15 जून तक ग्रुप-ए की परीक्षा सात पालियों में, 15 से 18 जून तक ग्रुप-ई की परीक्षा छह पालियों में और अन्य ग्रुप की परीक्षाएं 18 जून को दो पालियों में होंगी। अभ्यर्थी परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

20 जून तक तीन पालियों में होंगे एग्जाम
प्रवेश परीक्षाएं 20 जून तक तीन पालियों में होगी। समय सुबह 8 से 10:30 बजे, दोपहर 12 से 2:30 बजे और शाम चार से 6:30 बजे तक रहेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 केंद्रों समेत प्रदेश भर में कुल 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 4.12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थी परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एमटेक और एमफार्म की मौखिक परीक्षा 18 से
 बता दें कि एमटेक और एमफार्म पाठ्यक्रम की सत्र 2023-24 की मौखिक परीक्षा 18 से 21 जून के बीच आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राओं और सुपरवाइजर को परीक्षा की सूचना ईमेल से भेजी जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग करने के लिए ऑनलाइन शपथ ली। साथ ही इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया।

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें