दीपावली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण : यूपी के चार शहर प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल, स्थिति हुई चिंताजनक

यूपी के चार शहर प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल, स्थिति हुई चिंताजनक
UPT | SYmbolic Photo

Nov 04, 2024 14:47

उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहर - गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के दस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं।

Nov 04, 2024 14:47

Lucknow News : दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर रूप ले चुकी है। कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहर - गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के दस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं। इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार या उसके आसपास पहुंच गया है जो चिंताजनक है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।



सर्दियों में प्रदूषण का बढ़ता स्तर
विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों की शुरूआत के साथ वायु प्रदूषण की समस्या प्रतिवर्ष गंभीर रूप धारण कर लेती है। सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों के बावजूद इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में राजधानी दिल्ली सबसे ऊपर है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के चार शहर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक्यूआई 373, नोएडा में 315, मुजफ्फरनगर में 302 तथा ग्रेटर नोएडा में 274 एक्यूआई दर्ज किया गया। जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा मेरठ, बागपत, हापुड़ और कानपुर जैसे शहरों में भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें : नोएडा बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर : 313 पहुंचा AQI, बिल्डरों की लापरवाही से बिगड़े हालात

स्वास्थ्य पर प्रभाव
बढ़ते प्रदूषण का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सुबह की सैर और व्यायाम से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रातःकालीन व्यायाम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के बजाय हानिकारक सिद्ध हो सकता है। लोगों को घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करने और अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर : दिल्ली AQI 382 पहुंचा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन

मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक वायु प्रदूषण की यह स्थिति बनी रह सकती है। बुधवार के बाद पश्चिमी हवाओं के चलने की संभावना है। जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेज हवाएं चलने से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषक कणों का फैलाव होगा। जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है। स्थानीय प्रशासन ने भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं। निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध जल छिड़काव और वाहनों की निगरानी जैसे उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि इस गंभीर समस्या से निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें : सांसों पर संकट! : AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन

Also Read

इन 243 स्पेशल ट्रेनों में अभी खाली हैं सीटें, इसलिए ऐसे करें बुकिंग

5 Nov 2024 10:53 AM

छठ पर्व पर सरकार की खास तैयारी : इन 243 स्पेशल ट्रेनों में अभी खाली हैं सीटें, इसलिए ऐसे करें बुकिंग

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है... और पढ़ें