Lucknow News : अजय राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, इनकी कर दी शिकायत

अजय राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, इनकी कर दी शिकायत
UPT | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Sep 11, 2024 20:23

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजमगढ़ में फैल रही गला-घोंटू बीमारी पर चिंता व्यक्त करते सीएम योगी को पत्र लिखा। साथ ही उनसे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की शिकायत भी की।

Sep 11, 2024 20:23

Lucknow News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। अजय राय ने अपने पत्र में विपक्ष की अहमियत और जनता से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों का समय नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने सीएम योगी से इस मामले में मदद की अपील करते हुए लोगों की जान बचाने को कहा है।

आजमगढ़ में गला-घोंटू बीमारी का विकराल रूप, कई बच्चे प्रभावित
अजय राय ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में विगत माह अगस्त में गला-घोंटू बीमारी ने भीषण महामारी का रूप धारण कर लिया है, जिससे जनपद के छोटे बच्चे लगातार प्रभावित हो रहे हैं। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद राकेश राठौर और महासचिव संगठन अनिल यादव के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ गया। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली। लखनऊ लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को इस प्रकरण की गंभीरता और धरातल की सच्चाई से अवगत कराने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का समय मांगा।

कांग्रेसी नेताओं को नहीं मिला समय
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्र में कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की संस्तुति और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह के पत्र के बाद भी प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया गया। राय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, साथ ही गला घोंटू बीमारी के कहर से बच्चों की रक्षा करने के लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया जाए और जनपद आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें लगाकर बीमारी का विस्तार रोका जाए।

Also Read

महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

22 Nov 2024 06:54 PM

लखनऊ UP Cabinet Decision : महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें