आकाश आनंद को बसपा में अपना पद वापस मिल गया है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे पर दोबारा विश्वास करते हुए उन्हें नेशनल कोर्डिनेटर बनाया है। इसके साथ ही अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया है।
आकाश आनंद की बसपा में दमदार वापसी : नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद वापस मिला, मायावती ने दिया आशीर्वाद
Jun 23, 2024 15:49
Jun 23, 2024 15:49
- लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने हटाया था पद से
- बसपा की युवा टीम कर रही थी वापसी की पुरजोर मांग
पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे आकाश आनंद
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा करने के बाद ये निर्णय किया। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। मायावती ने हार के कारणों की समीक्षा की और पदाधिकारियों को निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आकाश आनंद देश में बसपा का मजबूती करने का काम करेंगे। इसके लिए वह अलग अलग क्षेत्रों में जाएंगे। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मामलों में फिलहाल आकाश का दखल कम रहेगा। पार्टी की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद की भूमिका को लेकर स्पष्ट तौर पर जानकारी दी। मायावती के इस फैसले की पार्टी कार्यकर्ताओं ने सराहना की है।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उठ रही थी आकाश आनंद की वापसी की मांग
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद आकाश आनंद को पार्टी में जिम्मेदारी दिए जाने की मांग उठ रही थी। लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे पद छीने जाने को भी कार्यकर्ता सही नहीं मान रहे थे। उनका कहना था कि इससे अच्छा संदेश नहीं गया। वहीं आकाश आनंद के सक्रिय रहने से युवाओं को पार्टी में जोड़ने में भी मदद मिल रही थी। अब मायावती ने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपकर बड़ा संदेश दिया है। इससे पहले समीक्षा बैठक में आकाश आनंद भी शामिल हुए। बैठक से पहले उन्होंने अपनी बुआ मायावती के पैर छूए। मायावती ने सिर पर हाथकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि आकाश आनंद को लेकर मायावती बड़ा फैसला कर सकती हैं।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें