कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि 360 फार्मेसी कॉलेजों को पीसीआई से मंजूरी मिल गई है, और अगले 15 दिनों के भीतर पंजीकरण और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
एकेटीयू : विश्वविद्यालय से संबद्ध फार्मेसी कॉलेजों में बी-फार्मा कोर्स संचालन को पीसीआई की मंजूरी, काउंसलिंग जल्द
Sep 21, 2024 14:25
Sep 21, 2024 14:25
360 फार्मेसी कॉलेजों को पीसीआई की मंजूरी
एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए लगभग सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सिवाय बी.फार्मा के। जुलाई के अंत में सीयूईटी 2024 परीक्षा का परिणाम आने के बाद भी बी.फार्मा के लिए पंजीकरण और काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई थी, जिसका कारण पीसीआई की ओर से कॉलेजों को समय पर मंजूरी न मिलना था। अब, पीसीआई ने संबद्ध कॉलेजों को मंजूरी देनी शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि 360 फार्मेसी कॉलेजों को पीसीआई से मंजूरी मिल गई है, और अगले 15 दिनों के भीतर पंजीकरण और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। नए कॉलेजों की मंजूरी फिलहाल पीसीआई से नहीं दी गई है।
बीटेक कोर्स के संचालन को मिली हरी झंडी
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया की विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में सत्र 2024-25 से बीटेक पाठ्यक्रम में नए कोर्स शुरू करने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एआई-एमएल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, और मैकेनिकल एंड मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए सीटों की मंजूरी मिली है। चूंकि सुप्रीम कोर्ट से तय समय सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पाई, इसलिए अब दाखिले की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें