अलविदा की नमाज़ को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान
कल अदा होगी अलिवदा की नमाज़, इस्लामिक सेंटर ने जारी की एडवाइजरी
Apr 04, 2024 17:13
Apr 04, 2024 17:13
इमाम ईदगाह और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपने बयान में कहा कि 5 अप्रैल 2024 को पूरे मुल्क में अलविदा है। यह रमजान का आखिरी जुमा होता है। सबसे यह गुजारिश है कि इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है उसपर अमल करें। हर नमाजी जल्द से जल्द मस्जिद पहुंच जाए और इस बात का ध्यान रखें की सड़कों पर नमाज न अदा की जाए इससे ट्रैफिक को कोई परेशानी न होने पाए। सबसे अपील है कि अपने और अपने घर वालों के लिए दुआएं करे और अपने मुल्क की तमीरो तरक्की हिफाजत के लिए दुआ करें और फिलिस्तीन में अमनो अमान और पूरी दुनिया में शांति के लिए दुआएं की जाए। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जल्द से जल्द सदके फित्र गरीबों में दे दी जाए ।
Also Read
23 Jan 2025 03:54 PM
राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें