यूपी में डीएल के लिए अप्लाई करने वाले 1 लाख लोगों के लिए यह खबर बेहद झटका देने वाली है। उन्हें अपने डीएल के लिए फिलहाल अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
यूपी में कई लाख डीएल अटके : अप्लाई के बाद भी महीनों से करना पड़ रहा है इंतजार, बढ़ती ही जा रही है पेंडेंसी
Aug 20, 2024 20:02
Aug 20, 2024 20:02
- डीएल आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ रहा
- सर्वर की समस्या से बढ़ती जा रही ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी
आरटीओ कार्यालय में रोजाना ही सर्वर ठप
दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना ही सर्वर ठप रहने या स्लो चलने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। दूर-दराज से आए डीएल आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। जून में एनआईसी ने मेंटेनेंस के बाद सर्वर को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन समस्या जस की तस है। सर्वर की समस्या से ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी बढ़ रही है, जो लाखों में है। आवेदकों के लाइसेंस दो-दो माह से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
नहीं खत्म हो रही समस्या
परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल को जून में अपडेट करने के बाद से पुरानी पेंडेंसी में वृद्धि हुई थी, जिसे अभी तक दूर नहीं किया जा सका है। इस बीच, एनआईसी का सर्वर अक्सर धीमा चल रहा है या ठप हो जा रहा है, जिससे काम में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। अप्रैल और मई में, सर्वर की समस्याओं ने परिवहन विभाग के कई कामों में बाधा उत्पन्न की, जैसे कि फोटो अपलोडिंग, सत्यापन और ओटीपी की प्रक्रिया प्रभावित हुई। जून में सर्वर को अपग्रेड करने के बाद स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन अब फिर से समस्याएं बढ़ गई हैं। अधिकारियों के सामने नई और पुरानी दोनों आवेदनों को निपटाने की चुनौती है, साथ ही मुख्यालय स्तर पर लंबित डीएल की पेंडेंसी को भी खत्म करना है।
बढ़ती ही जा रही है पेंडेंसी
प्रदेश भर में जुलाई में एक लाख से ज्यादा आवेदकों के डीएल अब भी अटके हुए थे। इनको जारी करने में परिवहन विभाग मुख्यालय के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच एनआईसी के सर्वर की सुस्ती ने डीएल की पेंडेंसी 25 हजार और बढ़ा दी है। करीब सवा लाख आवेदकों को उनका डीएल महीनों से नहीं मिल पा रहा है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें