भानवी सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आप संत हैं और आपके प्रति हमें भी श्रद्धा है। आप अपनी पुलिस से एक बार कहें कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों और लड़कियों का सौदा करने वालों का सच जानने के लिये एक मामला दर्ज कर लें। उन्होंने कहा कि वह उन्हें सारे साक्ष्य देने को तैयार हैं।
भानवी सिंह की सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की अपील : फर्जी हस्ताक्षर करने वालों ने घर खाली करने का भेजा नोटिस, दुबई के किरदार पर इशारा
Nov 20, 2024 16:22
Nov 20, 2024 16:22
फर्जी दस्तखत बनाकर कंपनी में जोड़े नये पार्टनर
भानवी सिंह भदरी ने सोशल साइट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायती अंदाज में कहा कि यूपी पुलिस ने सारंग इंटरप्राइजेज के मामले में निष्पक्ष जांच करके उनके अनुरोध पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। जहां स्पष्ट तौर पर उनकी फर्जी दस्तखत बनाकर उसका दुरुपयोग करते हुए कंपनी में नये पार्टनर जोड़े गये थे। भानवी सिंह कहा कि ये फोरेंसिक जांच में प्रमाणित भी हो गया था कि उनके जिन कथित दस्तखत का इस्तेमाल इस कंपनी में नये पार्टनर शामिल करने के लिए किया गया वह पूरी तरह फर्जी था।
असली दस्तखत दिखाने के बाद भी पुलिस ने कोर्ट में दी झूठी रिपोर्ट
भानवी सिंह ने कहा कि उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी, रोहित सिंह ड्राइवर, राम देव यादव बावर्ची और अनिल कुमार सिंह को पार्टनर बनाया गया। इनसे न वह कभी मिलीं और न जानती हैं। उन्होंने कहा कि अपने असली दस्तखत उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों से साझा भी किए। लेकिन, पुलिस खासतौर पर मामले के विवेचनाधिकारी आलोक सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में झूठी रिपोर्ट दी। उनके दस्तखत फर्जी तरीके से बनाकर अक्षय प्रताप सिंह और नौकरों का नाम शामिल करने की वजह क्या है। यह सचाई सामने जरूर आयेगी।
घर खाली करने का भेजा नोटिस, बच्चों के लिए कौन बना खलनायक
भानवी सिंह ने कहा कि यह भी सच समय के साथ सामने आएगा कि आखिर उनकी पारिवारिक संपत्ति उनके बच्चों के नाम न करके नौकरों के नाम करने के पीछे की क्या साजिश है। कौन है वह किरदार जो उनके लिये ही नहीं उनके बच्चों के लिए भी खलनायक बन गया है। भानवी सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह अपने खिलाफ एक पल को कुछ बर्दाश्त भी कर लें। लेकिन, बच्चों के खिलाफ हो रही साजिश कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस की ढिलाई का फायदा उठाते हुए उन्हीं झूठे दस्तखत पर बनाये हुए पार्टनर उन्हें वह घर खाली करने का नोटिस भेज रहे हैं, जिसमे वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं। पार्टनरशिप डीड के विरुद्ध जाकर कमर्शियल कोर्ट से उन्हें नोटिस भिजवाया जा रहा है। जबकि पार्टनरशिप डीड में स्पष्ट उल्लेख है कि अगर कोई विवाद है तो उसका निपटारा कैसे करना है।
नोटिस और साजिश का तथ्यों के साथ देंगी जवाब
भानवी सिंह ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए कहा कि वह स्पष्ट कर रही हैं कि वह अबला नारी नहीं हैं। सारे नोटिस और साजिश का जवाब तथ्यों के साथ देंगी। उन्होंने कहा कि वह सोशल साइट पर सिर्फ इसलिए लिख रही हैं ताकि याद रहे कि पुलिस की नाकामी या पुलिस की शह पाकर उनके विरुद्ध षड्यंत्र के तहत खड़े किए गए लोग कैसे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना देने का प्रयास कर रहे हैं।
कौन है दुबई का यश शेट्टी, साजिश में शामिल होने के लगाए आरोप
भानवी सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले के कई किरदार हैं एक दुबई पुलिस हेडक्वार्टर में बैठा शख्स यश शेट्टी भी है। उन्होंने कहा कि अक्षय प्रताप, यश शेट्टी सहित कई लोगों की भूमिका समय के साथ स्पष्ट होगी। अवैध तरीके से लेनदेन, कंपनियों में फर्जीवाड़ा करने का इतिहास जिनका है, उन सभी का सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि अय्याशी और भ्रष्ट आचरण के नेटवर्क में शामिल जो लोग उनके खिलाफ एकजुट होकर षड्यंत्र कर रहे हैं, वे यह भी जान लें कि सच एक दिन हर कोई जानेगा। उन्होंने कहा कि अपने भ्रष्ट आचरण और अय्याशी को छिपाने के लिए संपत्ति और रुपये का विवाद बताकर मामले को अलग तरीके से तूल देना और उन्हें और बच्चों को परेशान करने की रणनीति कामयाब नहीं होगी। अपराध के अलग-अलग रूप का असली चेहरा सबके सामने आएगा। वह न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं और जीत न्याय की ही होगी।
सीएम योगी को बताया संत, साक्ष्य देने को तैयार, निष्पक्ष जांच की मांग
भानवी सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आप संत हैं और आपके प्रति हमें भी श्रद्धा है। आप अपनी पुलिस से एक बार कहें कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों और लड़कियों का सौदा करने वालों का सच जानने के लिये एक मामला दर्ज कर लें। उन्होंने कहा कि वह उन्हें सारे साक्ष्य देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि क्या पता एक निष्पक्ष जांच से उन्हें न्याय मिले और साथ में कई और जिंदगी तबाह होने से बच जाएं।
Also Read
20 Nov 2024 07:55 PM
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो ... और पढ़ें