Lucknow News : राजधानी की महिला HMPV नेगेटिव, गाजियाबाद के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट का इंतजार... 

राजधानी की महिला HMPV नेगेटिव, गाजियाबाद के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट का इंतजार... 
UPT | यूपी में भी एचएमपीवी के दो मामले।

Jan 11, 2025 13:01

देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक केस गाजियाबाद और दूसरा लखनऊ से है। हालांकि, लखनऊ की महिला की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव और...

Jan 11, 2025 13:01

Lucknow News : देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक केस गाजियाबाद और दूसरा लखनऊ से है। हालांकि, लखनऊ की महिला की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी नेगेटिव आई है। दोनों ही मामले बुजुर्गों से जुड़े हैं, जिनमें एक की उम्र 92 और दूसरे की लगभग 60 वर्ष है। वे डायबिटीज, किडनी फेल्योर और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी कई जटिल बीमारियों से पीड़ित हैं। मरीजों को श्वांस के तीव्र संक्रमण के चलते पहले निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। वहीं, गाजियाबाद की रिपोर्ट का इंतजार है। 

देशभर में 11 मामले
जानकारी के अनुसार, देशभर में गुरुवार तक (HMPV) के 11 मामले सामने आए हैं। इनमें कर्नाटक में 2, तमिलनाडु में 2, महाराष्ट्र में 3, कोलकाता में 3 और गुजरात में एक केस शामिल हैं। 

यूपी में दो मामले सामने आए 
बताया जा रहा है कि अब दो केस यूपी में भी नजर मिले हैं। गाजियाबाद और लखनऊ के केसों में कोई इंटरनेशनल यात्रा नहीं मिली है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें संक्रमण विदेशी यात्रा से नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसी के चलते दोनों मरीजों की दिक्कतें बढ़ी हैं। दोनों ही मामलों में सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर-वीआरडीएलएस भेजे गए हैं।

सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार
गाजियाबाद के मरीज का सैंपल एम्स नई दिल्ली और लखनऊ वाले का केजीएमयू भेजा गया था। इसमें केजीएमयू की रिपोर्ट में कहा गया कि निजी अस्पताल में लिया गया महिला का पहला सैंपल पॉजिटिव था, जबकि बाद में लिया गया सैंपल नेगेटिव आया है। इस रिपोर्ट के हिसाब से महिला को वायरस के संक्रमण से मुक्त बताया गया है। वहीं, गाजियाबाद की रिपोर्ट एम्स अस्पताल से आने की प्रतीक्षा है।

घबराने की नहीं, सावधानी की जरूरत
डॉक्टरों का कहना है कि एचएमपीवी (HMPV) एक श्वसन संक्रमण है, जो सिर्फ हल्का सा जुकाम से लेकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। खासतौर से उन लोगों में, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है या जो पहले से श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वायरस नया नहीं है। केवल सावधान रहने की जरूरत है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी श्वसन संबंधित बीमारी को लेकर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें