बाजारखाला कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म के निदेशकों के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशकों पर आरोप है कि तीन फ्लैट देने के बदले पीड़ित से 50 लाख रुपये लिए।
बिल्डर पर धोखाधड़ी का केस : फ्लैट बुक कर 50 लाख हड़पे, पीड़ित को धमकाया
Nov 08, 2024 19:10
Nov 08, 2024 19:10
रजिस्ट्री से इनकार कर धमकाया
गोमतीनगर के विशालखंड निवासी दिनेश पाण्डेय के मुताबिक, लगभग चार साल पहले फ्लैट खरीदने के लिए उनकी बातचीत अल राशिद बिल्डर्स के ताहिर अली और मोहम्मद जहीर खान से हुई। तीन फ्लैट का सौदा कुल 52 लाख रुपये में तय हुआ। जिसमें से 50 लाख रुपये उन्होंने एडवांस के रूप में दे दिए थे। बचे हुए दो लाख रुपये फ्लैट की रजिस्ट्री करने पर देने थे। पीड़ित के अनुसार, रुपये लेने के बाद ताहिर अली और मो. जहीर फ्लैट देने में आनाकानी करने लगे। जब रजिस्ट्री को लेकर इनसे संपर्क किया तो दोनों ने टालमटोल करने लगे। बाद में इनकार करते हुए धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़ित को छह महीने टरकाती रही पुलिस
दिनेश ने बताया कि वह शिकायत दर्ज कराने के लिए बाजारखाला थाने पहुंचे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस छह महीनों तक उन्हें टरकाती रही। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मीडिया में मामला आने पर ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Also Read
8 Nov 2024 09:26 PM
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशों के मुताबिक इन 11 चौराहों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी और चौराहों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। और पढ़ें