सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने आरोपी को हस्ताक्षरित बैंक चेक सौंप दिया। जैसे ही शाखा प्रबंधक ने उस चेक के जरिए एक लाख रुपये की रिश्वत राशि भुनाई, सीबीआई ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई।
80 लाख का लोन अप्रूव करने को बैंक मैनेजर ने मांगी रिश्वत : चेक से पेमेंट, सीबीआई ने रुपये निकालते ही धर दबोचा
Dec 12, 2024 16:22
Dec 12, 2024 16:22
80 लाख के ऋण पर रिश्वत की मांग
शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी पत्नी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 80 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था। शाखा प्रबंधक ने ऋण मंजूरी के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। खास बात है कि शाखा प्रबंधक ने जोर देकर कहा कि रिश्वत की रकम उसे बैंक चेक के जरिए दी जाए, ताकि वह स्वयं उसे बैंक से निकाल सके।
सीबीआई का ट्रैप ऑपरेशन
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। इस पर सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने आरोपी को हस्ताक्षरित बैंक चेक सौंप दिया। जैसे ही शाखा प्रबंधक ने उस चेक के जरिए एक लाख रुपये की रिश्वत राशि भुनाई, सीबीआई ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई।
आरोपी के घर से बरामदगी
सीबीआई ने बुलंदशहर और दिल्ली में आरोपी के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बुलंदशहर स्थित उसके आवास से एक पिस्टल बरामद की गई, जिसे स्थानीय पुलिस थाना कोतवाली, शिकारपुर को सौंप दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को गाजियाबाद की सीबीआई विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई के अफसरों के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।
Also Read
12 Dec 2024 06:16 PM
शिया समुदाय के लिए धार्मिक लिहाज से जोगीपुरा स्थित दरगाह ए आलिया काफी अहमियत रखती है। वहीं वंदे भारत ट्रेन को नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज बनाए जाने से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने खुशी जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया है। और पढ़ें