Lucknow News : उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस दफ्तर में जश्न, अजय राय ने कही ये बात

उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस दफ्तर में जश्न, अजय राय ने कही ये बात
UPT | कांग्रेस पर जश्न मनाते अजय राय

Jul 13, 2024 19:25

अजय राय ने इस जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में बीजेपी के हारने ने यह साबित कर दिया है कि लोग इनसे त्रस्त हो गए हैं। जो धर्म का झूठा चश्मा भारतीय जनता पार्टी ने जनता को पहनाया था वह अब उतर चुका है

Jul 13, 2024 19:25

Lucknow News : देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। शनिवार को उपचुनाव के नतीजों में इंडिया गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एनडीए को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। परिणामों के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस का जोश हाई दिखा। प्रदेश कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी बंपर जीत का दावा किया है।

उपचुनाव में विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन
13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 11 सीटों पर इंडिया अलायंस ने जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ महज 2 सीटों पर एनडीए अपनी सीट बचा पाया है। बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीटों पर टीएमसी, 2 सीटों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ डीएमके ने एक एक सीट हासिल की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। 
अजय राय ने किया यूपी उपचुनाव में जीत का दावा
अजय राय ने इस जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में बीजेपी के हारने ने यह साबित कर दिया है कि लोग इनसे त्रस्त हो गए हैं। जो धर्म का झूठा चश्मा भारतीय जनता पार्टी ने जनता को पहनाया था वह अब उतर चुका है और धर्म को असल में मानने वाले हमारे साथ है। अजय राय ने कहा कि हमारे चार तीर्थ स्थलों में बद्रीनाथ आता है। यूपी में भी हम मिलकर चुनवा लड़ेंगे और इंडिया गठबंधन सभी दस सीटों को यहां जीतने जा रहा है।

Also Read

महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

22 Nov 2024 06:54 PM

लखनऊ UP Cabinet Decision : महाकुंभ के लिए खोला खजाना, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें