अलंकरण समारोह सैनिकों के साहस, वीरता और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवा देने वालों के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
सेना के मध्य कमान का अलंकरण समारोह : 8 को मिला वीरता पुरस्कार तो 11 को विशिष्ट सेवा सम्मान
Jan 13, 2024 20:44
Jan 13, 2024 20:44
19 लोगों को मिला पुरस्कार
जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने इस अवसर पर आठ वीरता पुरस्कार और 11 विशिष्ट सेवा पुरस्कार दिया। इसके साथ ही उन्होंने 17 इकाइयों को उनकी पेशेवर उत्कृष्टता के लिए पांच सूर्या कमांड ट्रॉफियां भी प्रदान की। बता दें कि अलंकरण समारोह सैनिकों के साहस, वीरता और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवा देने वालों के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
इन्हें मिला सम्मान
जिन 19 लोगों ने सेना मेडल (गैलेंट्री) मिला, उनमें से मेजर सुजय घोरपड़े, मेजर प्रशांत भट्ट, मेजर लालनगाइसांग वैफेई, मेजर हितेश खरायत, लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव राजन और कैप्टन सिद्धार्थ शेखर (एसएम-जी), मेजर नितीश त्यागी और मेजर ए रंजीत कुमार (‘बार टू सेना मेडल वीरता’) प्रमुख रहे।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें