सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस फिल्म को अभिनेता विक्रांत मैसी ने दो दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विशेष रूप से प्रस्तुत किया था।
'द साबरमती रिपोर्ट' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री : सीएम योगी ने किया ऐलान, फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Nov 21, 2024 16:45
Nov 21, 2024 16:45
- उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय
- फिल्म को दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
- अन्य राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार
फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णयफिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, गुजरात में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह फिल्म गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है और समाज में एकता और शांति का संदेश देती है।
अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री करने पर विचार
बताया जा रहा है कि अन्य भाजपा शासित राज्यों ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार किया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' को आलोचकों से सराहना मिल रही है, विशेष रूप से इसे संवेदनशील विषय को संतुलित तरीके से प्रस्तुत करने के लिए प्रशंसा प्राप्त हो रही है।
सीएम ने की फिल्म की तारिफ
फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसका निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने और जनता को एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य करती हैं। उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के फैसले से निर्माताओं और कलाकारों ने खुशी व्यक्त की है। वहीं, राजनीतिक हलकों में भी इस फैसले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Also Read
21 Nov 2024 07:55 PM
सारिका मोहन की नियुक्ति विभाग में उपस्थिति दर्ज होने के बाद फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। उनके नई जिम्मेदारियों को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जाने की संभावना है। और पढ़ें