मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया का अभिनंदन किया है। एक्स पर जारी अपने बधाई संदेश में सीएम योगी ने लिखा कि 'अजेय इंडिया', भारतवासियों को हार्दिक बधाई।
T-20 World Cup : सीएम योगी ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया का किया अभिनंदन, बोले- जय हिंद
Jun 30, 2024 03:54
Jun 30, 2024 03:54
वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने इस जीत पर अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी। प्रदेश पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया, ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया।Invincible India!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 29, 2024
भारत वासियों को हार्दिक बधाई!
'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!
जय हिंद 🇮🇳#T20WorldCup
सजा : एक अरब प्रशंसकों का आजीवन प्यार'।
बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीत लिया। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड का खिताब जीती है। भारत ने आखिरी बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी।𝑩𝒓𝒆𝒂𝒌𝒊𝒏𝒈 𝑵𝒆𝒘𝒔: Indian bowlers found guilty of breaking South African hearts.
— UP POLICE (@Uppolice) June 29, 2024
𝑺𝒆𝒏𝒕𝒆𝒏𝒄𝒆: Lifelong love from a billion fans! ❤️🏏 #INDvSAFinal#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/UPaCzgf6vm
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें