सीएम योगी के विजन से यूपी में सौर ऊर्जा का विस्तार : 300 हेरिटेज मास्ट और 1500 स्मार्ट सोलर लाइट्स से जगमगाएंगे शहर

300 हेरिटेज मास्ट और 1500 स्मार्ट सोलर लाइट्स से जगमगाएंगे शहर
UPT | सीएम योगी

Jul 13, 2024 18:48

मुख्यमंत्री योगी के विजन के अनुरूप, विभिन्न शहरों में 300 हेरिटेज मास्ट और 1500 स्मार्ट सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। साथ ही, सरकारी कार्यालयों में 2 और 4 मेगावाट के ऑन-ग्रिड हाइब्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

Jul 13, 2024 18:48

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ ऊर्जा, विशेषकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के कई शहरों को सोलर सिटीज के रूप में विकसित किया जा रहा है और जनता में सौर ऊर्जा के प्रति रुचि जगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के विजन के अनुरूप, विभिन्न शहरों में 300 हेरिटेज मास्ट और 1500 स्मार्ट सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। साथ ही, सरकारी कार्यालयों में 2 और 4 मेगावाट के ऑन-ग्रिड हाइब्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय अभिकरण (यूपीनेडा) ने कॉन्ट्रैक्टर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

4 महीने में कार्यों को किया जाएगा पूरा
यूपीनेडा ने प्रदेश में हेरिटेज मास्ट, स्मार्ट सोलर लाइटिंग सिस्टम और 2 व 4 मेगावाट के ऑन-ग्रिड हाइब्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना के लिए कॉन्ट्रैक्टर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। चयनित एजेंसी को 4 महीने में उपकरण स्थापित करने होंगे और 5 वर्षों तक संचालन व मेंटिनेंस की जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी उपकरण कॉम्प्रिहेंसिव वॉरेंटी युक्त होंगे। हेरिटेज मास्ट लाइटिंग पर 7.92 करोड़, स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम पर 39.45 करोड़, 2 मेगावाट के सोलर रूफटॉप प्लांट पर 35.57 करोड़ और 4 मेगावाट के प्लांट पर 68.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये परियोजनाएँ प्रदेश के विभिन्न स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्थापित की जाएंगी।



सोलर सिटीज समेत अन्य शहरों में विभिन्न स्थानों पर होगी स्थापना
उत्तर प्रदेश के सोलर सिटीज और अन्य प्रमुख शहरों में हेरिटेज मास्ट व स्मार्ट सोलर लाइटिंग सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। यूपीनेडा की योजना के अनुसार, ये सिस्टम अधिक फुटफॉल वाले क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्य सड़कों, बाजारों, पंचायत घरों और मेला मैदानों में लगाए जाएंगे। हेरिटेज मास्ट लाइटिंग सिस्टम 800 वॉट क्षमता के होंगे, जिनमें 200 वॉट के 4 यूनिट शामिल होंगे। इनकी बैटरी लिथियम फेरो फॉस्फेट आधारित होगी और 12.8 वोल्ट आउटपुट देगी। इनकी ल्यूमेन दक्षता 135 ल्यूमेन प्रति वॉट होगी। स्मार्ट स्ट्रीट सोलर लाइटिंग सिस्टम 6 मीटर के पोल पर लगेंगे, 140 ल्यूमेन प्रति वॉट दक्षता और 45 वॉट सिस्टम वोल्टेज के साथ। इन लाइटों की जीवन प्रत्याशा 50,000 घंटे होगी।

कई खूबियों से लैस होगा वन ग्रिड हाइब्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट
प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्थापित किए जाने वाले 2 व 4 मेगावॉट ऑन ग्रिड हाइब्रिड रूफटॉप सिस्टम  सोलर फोटो वोल्टिक  प्रक्रिया (एसपीवी)  से युक्त होकर कार्य करेगा। यह  कई खूबियों से लैस होगा। यह पावर प्लांट को कई कंपोनेंट्स के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इनमें सोलर पीवी मॉड्यूल, हाइब्रिड इनवर्टर, माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, जंक्शन बॉक्सेस, अर्थिंग व लाइटिंग प्रोटेक्शन, बैटरी, इंफ्रा व अल्ट्रा वॉयलेट रेज प्रोटेक्टेड पीवीसी केबल्स, पाइपस् व अन्य एक्सेसरीज तथा रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम मुख्य होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रिड से जुड़ी एसपीवी प्रणाली बैटरी बाय डायरेक्शनल होने के साथ ही आवश्यक विशेषताओं के साथ डिज़ाइन व इंपैनल की जाएगी।

Also Read

जेआरएफ शोधार्थियों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस का किया विरोध, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

12 Sep 2024 06:44 PM

लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय : जेआरएफ शोधार्थियों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस का किया विरोध, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

छात्र संगठनों के नेतृत्व में जेआरएफ शोधार्थियों ने गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। शोधार्थियों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की वापसी समेत कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर धरना दिया। और पढ़ें