कांग्रेस ने उद्घाटन में नहीं जाने की वजह बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक ‘राजनीतिक परियोजना’ बना दिया है।
Ram Mandir Pran Pratishtha : उद्घाटन समारोह में नहीं जाएगी कांग्रेस, बताया भाजपा-आरएसएस का कार्यक्रम
Jan 10, 2024 18:14
Jan 10, 2024 18:14
15 दिन पहले मिल गया था निमंत्रण
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को करीब 15 दिन पहले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिल गया था। बुधवार को सोनिया गांधी और खरगे ने कहा कि यह आरएसएस-भाजपा का कार्यक्रम है और वे इसमें वे नहीं शामिल होंगे। कांग्रेस ने उद्घाटन में नहीं जाने की वजह बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक ‘राजनीतिक परियोजना’ बना दिया है। अर्द्धनिर्मित मंदिर का चुनावी लाभ के लिए मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है।
तीन नेताओं को मिला था निमंत्रण
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण कांग्रेस के तीन प्रमुख नेता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को मिला था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह दावा किया कि मंदिर का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है। इसका उद्घाटन सिर्फ चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, और अधीर रंजन चौधरी भाजपा तथा आरएसएस के आयोजन के इस निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।
Also Read
15 Oct 2024 04:01 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में दिल्ली के विज्ञान भवन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। और पढ़ें