Lucknow News : कांग्रेस ने जारी किया 30 लाख नौकरियों का कैलेंडर, सरकार बनी तो 6 महीने के भीतर पूरी करेंगे भर्ती प्रक्रिया

कांग्रेस ने जारी किया 30 लाख नौकरियों का कैलेंडर, सरकार बनी तो 6 महीने के भीतर पूरी करेंगे भर्ती प्रक्रिया
सोशल मीडिया | सांकेतिक तस्वीर

Apr 21, 2024 14:02

एक तरफ जहां कांग्रेस ने रविवार को 30 लाख नौकरियां का कैलेंडर जारी किया वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास में हुई संगठन की मीटिंग...

Apr 21, 2024 14:02

Lucknow : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार नेता जनता से चुनावी वादे और दावे कर रहे है। पहले चरण का इलेक्शन समाप्त हो गया है वहीं अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के इलेक्शन के लिए अपनी सारी ताकत लगा रही हैं। रविवार को कांग्रेस द्वारा 30 लाख नौकरियों का कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि अगर कांग्रेस के सरकार केंद्र में बनती है तो 6 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं लगेगी।

राहुल गांधी ने किया था सभा में ऐलान- बताते चले चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद देशभर में 30 लाख नौजवानों को नौकरियां देंगे। इसके बाद रविवार को कांग्रेस द्वारा 30 लाख नौकरियों का कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर में यह भी साफ तौर पर लिखा है कि सरकार बनने के पहले ही 6 महीने के भीतर 30 लाख भर्तियां की जाएगी जिसकी मंजूरी पहली ही कैबिनेट बैठक में  दी जाएगी इसके साथ ही इन सभी 30 लाख नौकरियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियों के नेता भाजपा को घेरने में लगे हुए है वहीं दूसरी तरफ रविवार को मुख्यमंत्री आवास में दोनों डिप्टी सीएम और संगठन के नेताओं की मुख्यमंत्री के साथ हुए मीटिंग इस मीटिंग में आने वाले द्वितीय और अन्य चरणों के इलेक्शन के लिए हुई चर्चा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है जिसके बाद विपक्ष के झूठ का भी पर्दाफाश हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।

Also Read

यूपी घाटे में चल रहा पावर कार्पोरेशन, चार साल में 29 हजार करोड़ का नुकसान, सोमवार को हो सकता है बैठक

25 Nov 2024 12:50 AM

लखनऊ Lucknow News :  यूपी घाटे में चल रहा पावर कार्पोरेशन, चार साल में 29 हजार करोड़ का नुकसान, सोमवार को हो सकता है बैठक

यूपी पावर कार्पोरेशन हर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच... और पढ़ें