Lucknow News : महिला से पर्स लूटने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर एक्ट समेत पहले से कई मामले दर्ज

महिला से पर्स लूटने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर एक्ट समेत पहले से कई मामले दर्ज
UPT | अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे।

Jan 20, 2025 18:28

राजधानी में पर्स लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी उत्तरी की क्राइम और सर्विलांस टीम ने पंकज शुक्ला नाम के अपराधी को पकड़ा है।

Jan 20, 2025 18:28

Lucknow News : राजधानी में पर्स लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी उत्तरी की क्राइम और सर्विलांस टीम ने पंकज शुक्ला नाम के अपराधी को पकड़ा है। पुलिस ने बताया की पंकज अपने बड़े भाई के साथ मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था।

महिला से की थी लूट की वारदात 
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया की 13 जनवरी को एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया और सोमवार को इटौंजा पुलिस टीम ने माधवपुर रोड से अपराधी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधी के पास से सोने की झुमकी, चांदी की अंगूठी, स्कूटी और 2150 रुपये नगद बरामद किए।



तीन महीने पहले भी की थी लूट
जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया की अपराधी ने पूछताछ में बताया, तीन महीने पहले उसने अपने भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर बीकेटी क्षेत्र में एक महिला से लूट की थी और लूटी गई सोने की कुंडल को पांच हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक, पंकज लूट से मिले पैसे से अपना पेट्रोल और अन्य शौक पूरे करता था।

बाराबंकी में 11 मुकदमे दर्ज
पुलिस ने यह भी बताया कि पंकज का भाई शुभम शुक्ला दो दिन पहले बाराबंकी में एक छिनैती के मामले में गिरफ्तार हुआ था और वह वर्तमान में जेल में बंद है। पंकज के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट, लूट और अन्य गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, वहीं उसके भाई के खिलाफ भी लखनऊ और बाराबंकी में 11 मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read

एकेटीयू अपने छात्रों को इमर्जिंग तकनीकी में बना रहा एक्सपर्ट

20 Jan 2025 08:00 PM

लखनऊ Lucknow News : एकेटीयू अपने छात्रों को इमर्जिंग तकनीकी में बना रहा एक्सपर्ट

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कोर सब्जेक्ट के अलावा इमर्जिंग तकनीकी में भी विशेषज्ञ बना रहा है। ताकि छात्र वर्तमान इंडस्ट्री जरूरतों के मुताबिक तैयार हो सकें। और पढ़ें