Lucknow News : ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, लूट का विरोध करने पर सर्राफ के सिर पर मारा हथौड़ा

 ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, लूट का विरोध करने पर सर्राफ के सिर पर मारा हथौड़ा
UPT | लूट का विरोध करने पर सर्राफ के सिर पर मारा हथौड़ा।

Dec 29, 2024 17:42

राजधानी लखनऊ के बाजार खाला इलाके में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी पर हथौड़े से हमला कर दिया गया। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए।

Dec 29, 2024 17:42

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी पर हथौड़े से हमला कर दिया। बदमाश सोने-चांदी के जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सर्राफ को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

दमाश हथौड़ा मौके पर छोड़कर फरार
जानकारी के मुताबि​क, बुलाकी अड्डा चौराहा तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल शनिवार रात पिलर नंबर 12 के सामने अपनी दुकान पर थे। तभी चार बदमाश दुकान में घुस गए और उन्होंने वहां रखे जेवरात को लूटने का प्रयास किया। सर्राफ ने लूटपाट का विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। वारदात के बाद बदमाश हथौड़ा मौके पर छोड़कर फरार हो गए। 



सर्राफ का हुआ ऑपरेशन
बेटे नीतीश ने बताया कि खून से लथपथ पिता को ट्रामा सेंटर लेकर गए, लेकिन वहां पर कोई इलाज नहीं हो सका। इसके बाद उनको आईकॉन अस्पताल ले गए, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। नीतीश ने बताया कि 100 नम्बर पर सूचना दी। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

नए साल की पार्टी के लिए मांगे रुपये, न मिलने पर 8वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

1 Jan 2025 12:22 PM

लखनऊ Lucknow News : नए साल की पार्टी के लिए मांगे रुपये, न मिलने पर 8वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

राजधानी के मानक नगर स्थित आरडीएसओ परिसर में 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बात सिर्फ इतनी सी थी कि किशोर नए साल की पार्टी और कपड़ों के लिए चार हजार रुपये मांग रहा था। और पढ़ें